Science

IGBT Full Form – IGBT Full Form in Electronics – Full Form Of IGBT

1 Mins read

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय में हम IGBT का उपयोग अपने आसपास देखते है, पर हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नही होता है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से IGBT के बारे में आपको विस्तार से बतायेंगे की IGBT Full Form in Electronics & Hindi, Theory of IGBT, व IGBT कैसे कार्य करता है, आदि के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है, तो चलिय हम विस्तार में जानते है।

IGBT Full Form in Electronics?

IGBT Full Form“Insulated gate bipolar transistor” होता है, यह एक प्रकार का द्विध्रुवीय ट्रांजिस्टर होता है जिसमें एक इंसुलेटेड गेट टर्मिनल लगा रहता है, IGBT एक एकल डिवाइस में, MOS संरचना के साथ एक नियंत्रण इनपुट व एक द्विध्रुवी पावर ट्रांजिस्टर है जो कि आउटपुट स्विच के रूप में हमेशा कार्य करता है।

IGBT Full Form in Electronics - Full Form Of IGBT

IGBT उच्च-वोल्टेज, उच्च-वर्तमान अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त होता हैं, तथा वे कम-शक्ति इनपुट के साथ उच्च- शक्ति अनुप्रयोगों को चलाने के लिए डिज़ाइन किए गया रहता है। आईजीबीटी ट्रांजिस्टर में इन दो प्रकार के आम ट्रांजिस्टर का सबसे अच्छा हिस्सा लेता है, एक द्विध्रुवी ट्रांजिस्टर के कम संतृप्ति वोल्टेज के साथ एक एमओएसएफईटी का उच्च इनपुट प्रतिबाधा तथा उच्च स्विचिंग गति, तथा वह उन्हें जोड़े रखता है एक और प्रकार के ट्रांजिस्टर स्विचिंग डिवाइस का उत्पादन करने के लिए होता है, लगभग शून्य गेट वर्तमान ड्राइव के साथ बड़े कलेक्टर-एमिटर धाराओं को संभालने में सक्षम भी होता है। IGBT Full Form in Electronics

what is IGBT in hindi?

इन्सुलेड गेट बाइपोलर ट्रान्जिस्टर एक अर्धचालक वैद्युत युक्ति होता है जो कि आधुनिक शक्ति इलेक्ट्रॉनिक परिपथों में त्वरित स्विच के रूप में प्रयोग किया जाता है, तथा इसमें तीन सिरे होता हैं – कलेक्टर, एमिटर तथा गेट। जैसा कि नाम से ही विदित है, इसका गेट ‘इन्सुलेटेड’ होता है जिसके कारण इसे ड्राइव करना ट्रान्जिस्टर की तुलना में आसान होता है। वर्तमान समय मे हम आइजीबीटी को ट्रान्जिस्टर एवं मॉसफेट के सम्मिलन से बनी युक्ति (डिवाइस) के रूप में देख सकते है जिसका इनपुट (गेट) मॉसफेट् जैसा है तथा आउटपुट बीजेटी जैसा होता है। IGBT Full Form in Electronics

आइजीबीटी में कई अच्छाइयाँ है, जो कि वस्तुत: इसमें मॉसफेट व बीजेटी दोनो की अच्छाइयों का मेल है। तथा इसको ड्राइव करना बीजेटी से आसान है एवं चालू (ON) स्टेट में इसमें शक्ति की हानि मोस्फेट् की अपेक्षा बहुत ही कम होता है, इस कारण से शक्ति के कार्यों के लिये इस डिवाइस ने बीजेटी एवं मॉस्फेट दोनो को बाहर कर दिया जाता है। एवं उच्च दक्षता के साथ स्विच करने में समर्थ होने के कारण यह आज के विद्युत कारों, वैरिएबल स्पीड रेफ्रिजेरटरों, एयर-कन्डिशनरों, वरिएबल स्पीड ड्राइव आदि में प्रयुक्त हो रहा है।

IGBT का कार्य?

एमिटर व कलेक्टर ट्रांज़िस्टर के नाम से है एवं गेट मॉस्फेट से लिया गया है इसकी खासियत यह होता है कि यह 1kv वोल्टेज पर भी काम करता है तथा 500 से 100 amps करंट को झेल सकता है लेकिन इसकी स्विचिंग स्पीड मध्यम रहता है translator की स्विचिंग स्पीड कम रहता है मॉस्फेट की स्विचिंग स्पीड सबसे अधिक होता है igbt वोल्टेज को कंट्रोल करता है। IGBT Full Form in Electronics

जबकि ट्रांज़िस्टर करंट को एवं मॉस्फेट वोल्टेज को कंट्रोल करता है इसका प्रयोग वहाँ किया जाता है जहाँ हैवी लोड वाले उपकरण लगे रहता है जैसे genrator, lift, smps, vfd, traction motor control और घरो में उपयोग होने वाले इंडक्शन कुकर में इसका प्रयोग किया जाता है यह ट्रांज़िस्टर व मॉस्फेट से महँगा होता है गेट पर जैसे जैसे करंट बढ़ाया जाता है वैसे ही आउटपुट वोल्टेज बढ़ता जाता है लेकिन इसे एक सीमा तक ही बढ़ाया जा सकता है उससे अधिक नही, ऐसे में समय के साथ IGBT के कार्य करने की दर बढ़ रहा है, और पहले से यह बेहतरीन हो गया है।

IGBT in Hindi (Insulated Gate Bipolar Transistor) Working, Uses and Characteristics?
Credit/Source: Learn EEE Channel
Conclusion:

मुझे लगता है कि इस लेख को पढ़कर आप सभी igbt full form in hindi के बारे में जान गए हैं। प्रिय दोस्तों अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि यह मेरे लिए प्रेरक होगा. साथ ही हमारी वेबसाइट को अपने डिवाइस पर बुकमार्क करें अंत में हमारी वेबसाइट पर आने और अपना बहुमूल्य समय बिताने के लिए धन्यवाद.

Read More For More Full Forms:
ERP Full Form in Computer – Tally ERP Full Form – Full Form Of ERP
CTBT Full-Form – CTBT Full Form in Hindi – Full Form Of CTBT
Related posts
Science

CVA Full Form - CVA Full Form in Medical - Full Form Of CVA in Medical

1 Mins read
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, (CVA Full Form) CVA को स्ट्रोक के रूप में जानते है तथा यह एक चिकित्सा…
Science

MCV Full Form - MCV Full Form in Medical - MCV Full Form in Hindi

1 Mins read
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वगात है, आज के समय में हम सभी blood ( MCV Full Form) के बारे में जानते…
Science

ERP Full Form in Computer - Tally ERP Full Form - Full Form Of ERP

1 Mins read
नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ERP Full Form के बारे में बात करेंगे…