Science

ERP Full Form in Computer – Tally ERP Full Form – Full Form Of ERP

1 Mins read

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ERP Full Form के बारे में बात करेंगे आखिर यह ERP का फुल फॉर्म क्या है, इसका उपयोग क्या है और इसका डिसएडवांटेज क्या है, आदि के बारे में हम इस पोस्ट में विस्तार से बात करेंगे, तो चलिए दोस्तों हम ERP के बारे में जानते है।

ERP Full Form in Computer?

ERP Full Form Enterprise Resource Planning होता है, तथा ERP को हम हिंदी मे उधग्म संसाधन योजना कहते है, ERP शब्द बिज़नेस से जुडा हुआ है, और यह Integrated Application का एक समूह है जो कि यूजर को अपने बिजनेस से सम्बंधित डेटा को स्टोर एवं मैनेज करने में मदद करता है।

ERP Full Form in Computer - Tally ERP Full Form - Full Form Of ERP

इसके साथ ही ERP एक Business Management Software है, तथा इसका प्रयोग वर्तमान समय में लगभग हर तरह के छोटे बड़े कंपनी मे अपने बिज़नेस को मैनेज करने के लिए किया जाता है, आज के समय मे ERP Software की मदद से हम अपने Business से सम्बंधित जुड़े हुए सभी Data को पूर्ण रूप से सुरक्षित तरह से Store कर सकते है। तथा इस सॉफ्टवेयर से डेटा को आसानी से स्टोर एवं मैनेज किया जा सकता है, इस तरह आज के समय मे ERP का उपयोग है।

ERP Full Forms In Other Terms:

Short FormsFull Forms
ERP Full Form in ComputerEnterprise Resource Planning
ERP Full Form in Hindiउद्यम संसाधन योजना
ERP Full Form in TallyEnterprise Resource Planning
ERPEmergency Response Procedures
ERPEnroute Reporting Point
ERPEnterprise Resource Production
ERPEnvironmentally-Responsible Packaging
ERPEquity Risk Premium
ERPEnvelope Return Path

FAQs

Friends, let us check your understanding by answering the following frequently asked questions related to ERP.

What is ERP?


ERP, या उद्यम संसाधन योजना, एक application Software है, जो कि किसी संगठन की व्यावसायिक प्रक्रियाओं के सम्पूर्ण मुख्य कार्य को एक जगह एकीकृत करने की सिस्टम के रूप में डिज़ाइन किया गया है, तथा यह एक ERP प्रणाली में Software का घटक होता हैं।

जिन्हें हम मुख्यतः आमतौर में Module कहते है, जो कि प्रत्येक आवश्यक व्यवसाय फ़ंक्शन पर केंद्रित रहता है, जैसे कि वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, उत्पादन, सामग्री प्रबंधन एवं ग्राहक संबंध प्रबंधन (सीआरएम) आदि में निहित होता है, आज के समय में संगठन केवल उन Module का उपयोग करता हैं जिन्हें उन्हें अपने विशेष व्यवसाय को चलाने की जरूरत पड़ता है ताकि सभी कार्य आसानी से हो सके।

ERP Software क्या करता है?


आज के समय मे ERP का उपयोग बहुत से कंपनी करता है, तथा ERP सॉफ्टवेयर एक कंपनी के सभी कार्यों को लागू करने मे सहायता प्रदान करता है एवं यह कंपनी के सभी संसाधनों की योजना, ट्रैकिंग, उपयोगिता एवं उपयोग करने आदि में सक्षम बनाता है, आप वर्तमान समय मे एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके, आप पूरी व्यवसाय प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा व्यवस्थित व रिपोर्ट करके एक कंपनी का मैनेजमैंट आसानी से कर सकते हैं।

ERP Module का नाम?

आज के समय में काफी बिजनेस करने वाले ERP का उपयोग करते है ऐसे में आज के समय मे निम्न तरह के ERP माड्यूल उपलब्ध है-

• Inventory
• Purchasing
• Human Resources
• Project management
• Financial Accounting
• Supply Chain Management
• Customer Relationship Management

ERP System की विशेषताएं?

आज के समय मे आपको ERP सिस्टम के बारे में जानकारी होगा ऐसे में हम अब आपको ERP सिस्टम की मुख्य विशेषता के बारे में बता रहे है। ERP सिस्टम एक Shared Database होता है जो कि विभिन्न Units द्वारा प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न कार्यों का आसानी से सपोर्ट करता है, जैसे हम Accounting और Sales एक ही जानकारी पर भरोसा कर सकते हैं।आज के समय में बिजनेस करने वाले अपने डेटा को भी इसमें सुरक्षित रखते है।

ERP के फायदे?

आज के समय मे यदि आप ERP सिस्टम का उपयोग करते है तब इसके बहुत से फायदे होते है जो कि निम्न है-

• ERP के प्रयोग से पेपर का उपयोग कम होने लगा है।
• ERP से Data कहीं भी आसानी से आप देख सकते है, बस आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।
• ERP मे Data को आसानी से स्टोर किया जा सकता है और इसे मैनेज किया जा सकता है।
• ERP से पुराने Data को खोजने की Accuracy भी आसान होता है।
• ERP मे Data अलग अलग स्थान पर न हो कर एक ही स्थान पर मौजूद होता है जिससे यह काफी अच्छा सिस्टमेंटिक होता है।

ERP Disadvantage?

• ERP System एक Costly Software होता है, इसका उपयोग सभी वर्ग के व्यपारी नहीं करते है।
• ERP Software मे हम एक Limit मे रहकर ही Data को Store कर सकते है, उससे ज्यादा नही।
• ERP System मे सम्पूर्ण डेटा एक स्थान पर ही मौजूद होता है इसलिए Personal Data का खतरा बना रहता है।

What is ERP System? Youtube:

Credit/Source: Oracle Channel

Conclusion:

I think by reading this article you all have come to know about ERP Ka Full Form. Dear friends, if you liked the article, then share it with your friends and relatives so that it will be inspiring for me. Also bookmark our website on your device Finally thank you for visiting our website and spending your valuable time.

Read More For More Valuable Information!
CTBT Full Form – CTBT Full Form in Hindi – Full Form Of CTBT
PFA Full Form – PFA Full Form in Mail – Full Form OF PFA
Related posts
Science

CVA Full Form - CVA Full Form in Medical - Full Form Of CVA in Medical

1 Mins read
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, (CVA Full Form) CVA को स्ट्रोक के रूप में जानते है तथा यह एक चिकित्सा…
Science

IGBT Full Form - IGBT Full Form in Electronics - Full Form Of IGBT

1 Mins read
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज के समय में हम IGBT का उपयोग अपने आसपास देखते है, पर हमें इसके…
Science

MCV Full Form - MCV Full Form in Medical - MCV Full Form in Hindi

1 Mins read
नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वगात है, आज के समय में हम सभी blood ( MCV Full Form) के बारे में जानते…