नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है World Best Amazing Smile Quotes in Hindi 2 Line. खाश आपके लिए हँसी एक ऊपर वाले का एक हसीन तोफा है। जिसे मनुष्य हस्ता हुआ बहुत ही प्यारा लगता है और हशने से वह अपने सारी परेशानी कुछ समय के लिए भूल जाता है। इसलिए हमें जब भी मौका मिले तो हँसी-मजाक कर लेना चाहिए, और साथ हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे, तो आइये जानते है, Smile Quotes in Hindi with Emoji पर अनमोल विचार करते है।
World Best Smile Quotes in Hindi For Girls 2022?
“अपनी मुस्कान आप सबसे पहले खुद पर लुटा कर देखें, ज़िंदगी अपने आप मुक़म्मल लगने लगेगी।”
“मुस्कुरा दो की ज़िंदगी रोने के लिए बहुत छोटी है।”
“मुस्कान से ही प्रेम की शुरुआत होती है।”
“कुछ लोगों के लिए मुस्कान एक भाषा की तरह काम करती है।”
“अगर आप मुस्कुरा कर देखेंगे, तो पूरी दुनियां ही मुस्कुराते हुए नजर आएगी।”
“किसी का दिल जीतना हो तो शुरुआत एक मुस्कान से करिये।”
“ज़िंदगी का असली मज़ा तो मुस्कुराने में है।” Smile Quotes in Hindi 2 Line
“ज़िंदगी आईने की तरह होती है, अगर आप मुस्कुराओगे तो ज़िंदगी भी मुस्कुरा देगी।”
“ख़ुशी अपने आप को बदलने मिलती है, बदला लेने में नहीं।”
“अगर सुबह की शुरुआत आपकी मुस्कान के साथ हो तो फिर क्या बात हो II”
“आपकी मुस्कान से ही मेरी ज़िंदगी की सुबह का शुभारंभ होता है।”
“आपकी मुस्कान ही आपका LOGO है, और आपका व्यक्तित्व आपका BUSINESS CARD है।”
“कुछ और कम हो लेकिन आपके ज़िंदगी में कभी गम ना हो।”
“कुछ यूँ मैंने दर्द से नाता तोड़ा और मुस्कुराहट से नाता जोड़ा।”
“जो दर्द में भी मुस्कुराता है, वही अपने मंज़िल को पाता है।” Smile Quotes in Hindi 2 Line
“जिनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है वो दुनिया जीत सकते है।”
“जब भी मैं आपके बारे में सोचता हूँ, खुद में ही मुस्कुरा उठता हूँ।”
“जिन्होंने अपनी ज़िंदगी गमों में गुज़ारी है, मुस्कराहट की असली कदर उन्हें पता है।”
“मुश्किल काम भी आसान लगने लगती, जब भी आप मुझे मुस्कुरा के देखती है।”
“जिन्हें अपना काम करने में मज़ा आता है, उनकी मुस्कुराहट उनकी आँखों में दिखती है।”
Read Also: [New 2022] 199+ Middle-Class Boy Motivational Quotes in Hindi For Success Life
“ज़िंदा वही है, जो गम से भी मुस्कुरा के बातें करता है।”
“मुस्कुराने का मज़ा तो गम है, सुख में तो सब मुस्कुराते है।”
“आँख नाम है तो क्या, होठों की मुस्कुराहट कभी नहीं जाने दूंगा।” Smile Quotes in Hindi 2 Line
“मुस्कुराहट से अच्छी लड़कियों के लिए कोई और श्रृंगार नहीं होती।”
“जो अपने संघर्ष में भी मुस्कुराते है, सफर का आनंद वही उठाते है।”
“आत्मा की ख़ुशी अपनों के मुस्कुराहट से ही होती है।”
“मुस्कुराहट किसी के ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने का पहला कदम होता है।”
Best Smile Quotes in Hindi 2 Line For Boys 2022:
तेरी परवाह न करू तो दिन अधूरा सा लगता है, तेरी परवाह करना मुझे अच्छा लगता है।
एक तुम्ही तो हो जिसको देखकर मैं मुस्कुराता हूँ, वरना हर चेहरे पे तो नकाब लगा हुआ है।
कितनी मासूम है तेरी मुस्कान, हर बार दिल को छू कर निकल जाती है।
ऐसे क्यों दुखी बैठे रहते हो मुस्कुराते रहा करो, मुश्किलें आसान हो जाती हैं।
शांत रहना चाहते हो अंदर से, तो मुस्कुराने की वजह ढून्ढ लो।
दिल जीतना चाहते हो तो एक मुस्कान से शुरुआत करो। Smile Quotes in Hindi 2 Line
अपनी मुस्कान को ताकत बनाना चाहते हो, तो छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराया करो।
कोई निंदा करे तुम्हारी तो मुस्कुरा दिया करो, निंदा करने वाले को जवाब मिल जाएगा।
हंसते रहो मुस्कुराते रहो जीवन को खुल के जियो, जो भी हो दिल में उसे लफ़्जो पे लाओ।
जीना चाहते हो वो भी खुल के तो मुस्कुराना सीख लो।
उनकी एक मुस्कराहट ने हमारे होश उड़ा दिए
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिए !
किसी की #SMILE की वजह बनना सीखो
DARD की वजह तो हर कोई बन जाता है !
तुम्हारी #smile कुछ इस कदर छाई है
लगता है जैसे ख्वाब की परछाई है!
हे ऊपर वाले मुझ पर एक एहसान करना
मेरे अपनों के #face पर हमेशा #smile रखना ! Smile Quotes in Hindi 2 Line
हमेशा स्माइल करो आपकी स्माइल
हमें जिंदा रहने के लिए प्रेरित करती है!
ना बंगला चाहिए ना गाड़ी चाहिए
एक ही चीज मांगते हैं रोज भगवान से
अपनों के #face पर
हर पल प्यारी सी #smile चाहिए !
जरा #smile तो कीजिए
आप मुस्कुराहट की दुनिया में है!
#smile ऐसी करो कि लड़की भी
आकर बोले jag घुमिया थारे जैसा ना कोई !
चेहरे पर हंसी दिल में प्यार
इसी से है सब का जीवन खुशहाल!
कुछ तो बात है तेरी #smile में वरना
यूं ही आशिक दफन नहीं होते इसके पीछे ! Smile Quotes in Hindi 2 Line
#smile आपके फेस
की वैल्यू को बढ़ाती है!
Quotes on Smile in Hindi by Gulzar 2022?
शोर कि तो उम्र होती हैं,
खामोशी तो सदाबहार होती हैं,
तनहाई कि दीवारों पर घुटन का परदा झूल रहा हैं,
बेबसी कि छत के नीचे कोई किसी को भूला रहा हैं,
गम मैत का नहीं है,
गम ये है कि आखरी वक़्त भी,
तू मेरे घर नहीं हैं,
तेरी यादो के जो आखरी थे निशान,
दिल तड़पता रहा हम मिटाते रहे,
खत लिखे थे जो तूमने कभी प्यार में,
उसको पढ़ते रहे और जलाते रहे,
बेहिसाब हसरते ना पालिये,
जो मिला है उसे सम्भालिये, Smile Quotes in Hindi 2 Line
कैसे करे हम खुद को तेरे प्यार के किबिल,
जब हम बदलते है तुम शंत रख देते हो,
तकलीफ खुद कि कम हो गई,
जब अपनो से उम्मीद कम हो गई,
दर्द हल्का हैं सांस भारी है,
जिये जाने का रस्म जारी है,
घर में अपनो से उतना ही रुठो,
आपकी बात और दुसरो का इज्जत,
दोनों बरकरार रह सके,
Read Also: [Shandar 2022] Top 199+ Good Morning Quotes in Hindi For Best Friend
एक सपने के टुटकर चखना चुर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले का नाम ज़िन्दगी हैं,
ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ,
बस बचपन की जिद्द समझैतो में बदल जाती हैं, Smile Quotes in Hindi 2 Line
हाथ छुटे भी तो रिश्ते नहीं छोड़ा करते,
वक्त कि शाख से लम्हे नहीं तोड़ा करते,
वक़्त रहता नहीं कही टिक कर,
आदत इसकी भी आदमी सी हैं,
आईना देख कर तसल्ली हुई,
हमको इस घर में जानता हैं कोई,
एक बार तो यू होगा थोड़ा सा सुकून होगा,
ना दिल में कसमक होगी ना सर में जुनून होगा, Smile Quotes in Hindi 2 Line
कुछ जख्मो कि उम्र नहीं होती हैं,
वो उम्र तक साथ चलते हैं जिस्मो के खाख होने तक,
हम तो समझे थे कि हम भूल गये हैं उनको,
क्या हुआ आज किस बात पे मुझे रोना आया.
Best Smile Quotes in Hindi For Instagram 2022?
स्माइल हमारे जिंदगी का महत्वपूर्ण हिस्सा है,
जिसके बिना पूरी दुनिया अधूरी है,
मुस्कुराने से जिंदगी की हर परेशानी दूर हो जाती है,
इसलिए मुस्कुराओ खुद के लिए और अपनों के लिए।
थोड़ी सी हंसी, थोड़ी सी मुस्कान,
बस यही है, खुशी की असली पहचान।
जिंदगी खिलखिला उठती है,
जब चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आती है। Smile Quotes in Hindi 2 Line
फूल बगीचे में खिलते हैं
और मुस्कान चेहरे पर खिलते हैं।
स्माइल इसलिए मत करो कि जिंदगी में समस्या है,
स्माइल इसलिए करो की खुद को खुशी मिले
और तुम्हारी मुस्कुराहट की वजह से और भी लोग मुस्कुराए।
जिंदगी में मुस्कुराते रहो,
क्या पता परेशानी आपकी मुस्कुराहट देखकर
आना ही भूल जाए।
जिओ उसके लिए जो आपको मुस्कुराना सिखाया हो,
जिंदगी में तो बहुत मिलते हैं,
लेकिन साथ दो उसी का
जो आपके बिना रह न पाए। Smile Quotes in Hindi 2 Line
मुस्कान है जिंदगी का अनमोल खजाना,
कोई मिले या ना मिले बस खुद में ही मुस्कुराना।
ना किसी को नाराज़ करके जियो,
ना किसी से नाराज़ होकर जियो,
जिंदगी बस कुछ पलों की है,
सब को खुश रखो
और सब से खुश होके जियो।
मुस्कान हृदय की मधुरता की तरफ इशारा करती है,
और शांति बुद्धि की परिपक्वता की तरफ इशारा करती है
और दोनों का ही होना
एक मनुष्य की संपूर्णता होने का इशारा करते हैं।
मेरे चेहरे की हँसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए,
वही मेरी जान हो तुम।
हर मर्ज का इलाज नहीं है दवाखाने में,
कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से। Smile Quotes in Hindi 2 Line
मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है,
जो बिना मोल के भी अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला निहाल हो जाता है।
चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो हम तुम्हे ढुंढते हैं।
बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।
कभी-कभी गुस्सा मुस्कुराहट से भी ज्यादा स्पेशल होता है,
क्योंकि स्माइल तो सबके लिए होती है,
मगर गुस्सा सिर्फ उसके लिए होता है,
जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते।
जिसकी मस्ती जिंदा है,
उसकी हस्ती जिंदा है,
वरना यूँ समझ लो कि वह ज़बरदस्ती जिंदा है,
थोड़े मस्तीखोर बनीए,
सीरियस लोग तो हॉस्पिटल में भी मिलते हैं।
दिल लगाकर चल,
जिंदगी है थोड़ी,
थोड़ा मुस्कुरा के चल। Smile Quotes in Hindi 2 Line
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी,
मुस्कुराते हुए सब गम भुलाना है जिंदगी,
जीत का जश्न तो हर कोई मना लेता है,
हार कर ख़ुशियाँ मनाना भी है जिंदगी।
यार यह क्या गजब आप यू खुले-ए-आम कर रहे हो,
कहते हो मुस्कुराना इसे आप तो कत्ल-ए-आम कर रहे हो।
जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हंसते हुए,
तो यकीन आ जाता है कि ख़ुशियों का ताल्लुक,
दौलत से नहीं होता।
जिंदगी पल पल ढलती है,
जैसे रेत मुठ्ठी से फिसलती है,
शिक़वे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हंसते रहना क्योंकि जिंदगी जैसी भी है,
बस एक बार ही मिलती है।
Best Smile Quotes in Hindi For Love 2022?
अपनी मुस्कुराहट को दुनियां के साथ बांटो, यह दोस्ती और शांति का प्रतीक है !!
जीवन से मायूस व्यक्ति के लिए आशा की किरण है मुस्कान, थके हुए लोगों के लिए छायाकार वृक्ष है मुस्कान !!
हर सुबह मुस्कुराते हुए चेहरे से शीशे देखो, आपको अपने जीवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा !!
शांति की शुरुआत मुस्कुराहट के साथ ही होती है !! Smile Quotes in Hindi 2 Line
अगर ख़ूबसूरती एक शक्ति है तो मुस्कुराहट उसकी तलवार है !!
विज्ञान सोचना सिखाता है लेकिन प्रेम मुस्कान सिखाता है !!
जब आप किसी के साथ मुस्कुराकर मिलते हो तो बदलें में आपको भी मुस्कुराहट मिलती है !!
आप पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है, अगर सिर्फ हम मुस्कुराएं !!
अपनी मुस्कुराहट की वजह से आप अपनी ज़िन्दगी को और भी ज़्यादा ख़ूबसूरत बना सकते हो !!
जीवन का आनंद लें, ख़ुद को हल्का महसूस करें, ख़ुश रहें और चीज़ों के बारे में ज़्यादा ना सोचें !!
हमेशा मुस्कुराते रहो, ये एक ऐसी चीज़ है जो हर किसी के दिल को क़ैद कर सकती है !!
आपकी मुस्कुराहट आपको एक सकारात्मक चेहरा देगी, जो आपके आस-पास रहने वाले लोगों को सुखद अनुभव कराएगी !!
कभी कभी ख़ुशी आपके मुस्कुराने का कारण हो सकती है, परन्तु कभी कभी आपकी मुस्कान आपकी ख़ुशी का स्त्रोत हो सकती है !!
मैं तो कल भी मुस्कुरा रहा था, मैं आज भी मुस्कुरा ही रहा हूँ और मैं आने वाले कल भी मुस्कुराता ही रहूँगा, क्योंकि किसी चीज़ के रोने के लिए यह ज़िन्दगी बहुत छोटी है !!
सिर्फ इसलिए कि अभी आपकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, इसका मतलब यह नहीं हुआ कि आपको मुस्कुराने का अधिकार ही नहीं है !! Smile Quotes in Hindi 2 Line
मुझे मुस्कान बेहद पसंद है चाहें वो दर्द के माध्यम से ही क्यों न हो !!
मैं एक मुस्कान के साथ काम करने आया हूँ, और मैं हंसी के साथ इसे छोड़ देता हूँ। मैं कितना अधिक भाग्यशाली हूँ।
हर उस इंसान के लिए अपने चेहरे पर मुस्कान रखो, जिससे तुम मिलने और मारने की योजना रखते हो !!
ये बात सच है कि आप मुस्कान के साथ बहुत आगे तक जा सकते हो लेकिन आप बन्दूक और मुस्कान के साथ कहीं आगे तक जा सकते हो !!
मेरा मानना है कि महिलाओं के शस्त्रागार में मुस्कान से बढ़कर कोई हथियार नहीं है, जिसके आगे पुरुष इतना असहाय पड़ जाएं !!
दुनियां एक दर्पण की तरह है, आप इस पर क्रोधित होते हैं तो यह आप पर क्रोधित होगी और आप मुस्कुराएंगे तो यह भी मुस्कुराएगी !!
यदि आप उस वक़्त मुस्कुराते हैं जिस वक़्त आप अकेले हैं, तब आप वास्तव में मुस्कुरा रहें होते हैं !!
एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीक़ा है, तब भी जब ये बनावटी हो !!
मुस्कुराने और भूल जाने में बस एक पल लगता है, फिर भी जिसे इसकी ज़रूरत हो, उसके लिए ये ज़िन्दगी भर बनी रहती है !!
मैं आपके चेहरे पर मुस्कान और आँखों में दुःख से मोहित हो गया हूँ !!
जिस किसी के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, वह अपने अंदर एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है, जो लगभग बहुत ही भयानक होती है !! Smile Quotes in Hindi 2 Line
चलिए हम हमेशा एक दूसरे से मुस्कान के साथ मिलेंगे, क्योंकि मुस्कान से ही प्रेम की शुरुआत होती है !!
स्माइल शायरी हिंदी 2022!
थोड़ा सा प्यार किसी को दे दो,
तो वो दुनिया का सबसे बड़ा धनवान,
और प्यारा इंसान कहलायेगा.
#2. जिन्दगी में हर दम हँसते रहो हँसना जिन्दगी
की जरूरत हैं जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ
कि आपको देखकर लोग कहें वो देखों जिन्दगी
कितनी खूबसूरत हैं.
Royal Smile Status in Hindi 2022!
#2. मुस्कुराहट एक ऐसी चीज है, जिसे आप दूर नहीं कर सकते। यह हमेशा आपके पास वापस आ जायेगी !!
Amazing Smile Quotes in Hindi 2 line 2022 – Youtube: