Entertainment

[New 2022] 199+ Best Zindagi Attitude Shayari in Hindi 2 Line For Boys & Girls

1 Mins read

अगर आप Best Zindagi Attitude Shayari in Hindi 2 Line For Boys & Girls सर्च कर रहे हैं तो आपकी तलाश यहीं खत्म हो जाती है क्योंकि यहां हम आपके लिए 199+ Unique और Best Zindagi Attitude Shayari in Hindi फॉन्ट में लेकर आए हैं। खासतौर पर उनके लिए, जिन्हें Zindagi Shayari पढ़ना और शेयर करना पसंद है। Best Zindagi Shayari की मदद से आप किसी को अपने जीवन के बारे में शानदार तरीके से बता सकते हैं।

199+ Best Zindagi Attitude Shayari in Hindi 2 Line:

 #जीवन☝️ में अच्छे दिनों में कभी भी उन #लोगो 👥को ना भूले,
जो बुरे #दिनों में आपके👉 साथ थे !!


 कलयुग है #साहिब.🌍
यहाँ #झूठे को स्वीकार💑 किया जाता है और #सच्चे का शिकार⚔ किया जाता हैं !!

 #पत्थर में एक ही कमी है🤨 की वो पिगलता🔥 नहीं,
लेकिन यही उसकी #खूबी है🤔 की वो बदलता भी ❌नहीं !!


 कुछ 👉लोग मुझे #गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं 👏लगता,
क्युकी वो मुझे 👤उतना ही #समझते है जितनी उनमे 🤓समझ हैं !!

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

 #माचीस की तीली 🎆किसी चीज को जलाने 🔥से पहले खुद को जलाती है,
इसी तरह #गुस्सा😠 किसी और बर्बाद करने से पहले खुद आपको 👉#बर्बाद करता हैं !!

 हमेशा दो कौड़ी का इंसान ही
अपनी औकात से ज्यादा भोकता है !


 इतना #आसान नहीं ❌अपने ढंग से ज़िन्दगी जीना,🤧
अपनों को भी #खटकने🔨 लगते है जब हम अपने लिए #जीने😑 लगते हैं !!


 #अजीब सी दौर है ये जिंदगी..🤨
जीत 🥇जाओ तो कई अपने #पीछे छुट जाते है,😪
और हार❌ जाओ तो अपने ही #पीछे छोड़ जाते है !!


 🗄अलमारी में मिले हुए #बचपन👶 के खिलौने मेरी #आँखों की उदासी😪 देख कर बोले..
तुम्हे ही बहुत #शौक था☝️ बड़े होने का !!


 ये साँपो🐍 की बस्ती है, जरा देख👀 कर चल,
यहाँ का हर #शक्स👥 बड़े प्यार से डंंसता😣 हैं !!


 जब #जेब में रुपये💰 हो तो #दुनिया आपकी 👉औकात देखती है,
और जब जेब में #रूपये न हो तो दुनिया अपनी #औकात😎 दिखाती हैं !!

 #दर्द दो2⃣ तरह के होते ☝️है..
एक आपको #तकलीफ🤕 देता है, दूसरा आपको बदल😒 देता हैं !!


 कभी #पत्थर की ठोकर🙄 से भी आती नहीं _खरोच,☝️
कभी एक जरा सी बात से #इंसान बिखर😪 जाता हैं !!

 दुनिया#🌏 का उसूल है जबतक काम🙄 है तब तक तेरा👉#नाम है, वरना दूर से सलाम🤠 हैं !!


 कमाल👌 का #हौसला दिया रब ने हम👉 इंसानों को,
वाकिफ हम अगले पल से भी नहीं😑 और वादे कर लेते है #जन्मो😕 के !!

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

 #ज़िन्दगी में कुछ नेक👏 काम ऐसे भी करने चाहिए,
जिनका खुदा⛪️ के सिवा कोई दूसरा गवाह ना❌ हो !!


 #कामयाब😊 होने के लिए मेहनत_💪 पर यकीन करना होगा,
#किस्मत तो जुए में 👉आजमाई जाती हैं !!


 यह #चिंता😟 छोड़िये की लोग आपके बारे में क्या❓ सोच रहे है,
वे #बेचारे तो स्वयं इस चिंता🤔 में डूबे है की आप उनके बारे में क्या 😑सोच रहे हैं !!


 अगर #हारने से डर लगता🤔 हैं तो,
तो जितने की #इच्छा☝️ कभी मत❌ रखना !!


 सब कहने की #बाते है..
जो सबके साथ #अच्छा😣 करता है,
उसके साथ👉 ‘कभी भी अच्छा’ नहीं❌ होता !!


 #इंसान होता है प्यार❤️️ करने के लिए, #पैसा💰 होता है उपयोग करने के लिए,
पर आजकल #लोग प्यार पैसे से करते है😥 और उपयोग #इंसान ☝️का करते हैं !!


 जब तक आप जो कर रहे है उसे #पसंद नहीं❌ करते,
तब तक आप #सफलता🥇 नहीं पा सकते !!


Zindagi Attitude Shayari in Hindi


 अपनी #कमजोरी😴 उन्हें ही बताये जो हर हाल में #मजबूती🤨 से आपके साथ खड़े👥 हो,
क्युकी #रिश्ता हो या 📱मोबाइल, Network ना हो तो लोग #गेम☝️ खेलने लगते हैं !!


 जब आप# खुश😊 होते है तो आप गानों की धुन💃 का आनद उठाते है,
और अगर आप #दुखी😥 होते है तो आप गीत के शब्दों😮 को समझते हैं !!


 जब भी टूटो #अकेले में टूटना,🤕
क्युकी ये #दुनिया🌏 तमाशा देखना में माहिर हैं !!


 #दान करना है तो _गरीब 🙄को दान कर ऐ इंसान,😠
कब तक मंदिर-मस्जिद⛪ को अमीर बनता रहेगा !!


 जिनके #ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ ☝️होता है,
उन्हें #रूठने☹️ और टूटने का हक नहीं❌ होता हैं !!
Best Zindagi Attitude Shayari in Hindi 2 Line For Boys & Girls

Zindagi attitude shayari in hindi text:

किसी से भी रिश्ते चाहे कितना भी बुरा हो जायें, लेकिन उन्हे तोड़ना नही.. क्योंकि,
पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाये..प्यास नही बुझा सकता तो आग तो बुझाता है 


भगवान ने दौलत भले ही कम दीया है, लेकिन यार सारे दिलदार  दिए है  |


अगर जमीन बड़िया है खाद भी बढ़िया है अगर  पानी जरासा भी खारा है तो फूल के फ्न्कुदी खिलती नहीं..


जिस इन्सान के भाव अच्छे हो, कर्म-धर्म भी अच्छे हो लेकिन बोली खराब हो तो रिश्ता कभी टिकटा नहीं..


 बुरा ना लगे~ दिल ऐसा रखो कि ~ किसी को दुःखी मत करो ~ रिश्ता ऐसा रखो कि ~ उसका अंत कभी ना  हो 


Zindagi Attitude Shayari in Hindi

इन्सान हमारा मित्र या शत्रु बनकर इस दुनिया में नही आता..
हमारे रिश्ते और आचरण  ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है !!
तेरा चेहरा देखकर, मेरे दिल में तू ऐसे बस गयी है जैसे – छोटे से दरवाज़े में बकरी फँस गयी है 



Also Read: {New 2022} 199+ Danger Khatarnak Attitude Shayari in Hindi – खतरनाक attitude शायरी in Hindi



# धोखा चुड़ैलों ने दिया है जरासा कष्ट पड़ने के बाद चुडेल ,
अपने पास ही आयेगी है  वो चुडेल तेरी  याद में रात-दिन रोऐगी 
हिसाब लगा के देख लेना, हमे तू गिनती में भी हरा नहीं सकती ..



 # परेशान मत करो, हम घबराए हुए हैं, इश्क का जख्म दिल पे उठाए हुए हैं !!
तुम खिलौना समझ कर हम से ना खेलो, हम भी उसी भगवान के बनाए हुए हैं वक्त रहते हुए लापरवाही करना ~ ही जिंदगी को सबक सिका गया..!!!


# महसूस हो रही है और मेरी धड़कनों से लगता है वो लड़की मेरे शहर में आ रही है
मैंने हकीम से बोला की, नींद नहीं आती, उसने नब्ज़ पकड़ी और बोला की,
तुम्हें किसी से प्यार हुआ है,  नींद और  चैन खुद बे चैन है  |



मो हल्ले के पास में इश्क का भी अजीब फ़साना है, चार कदम की दूरी है बीच में घर वालो का सताना..
 दिल ने तेरे प्यार की ख़्वाहिश रखी हैं, मिले अगर मोका तो रात को सपनों में आ जाना !!



बचपन के खिलोने की तरह कहीं छुपा लूं में तुम्हें.. पानी की तरह आँसू बहाऊ पांव पढू और पा लूं तुम्हें #
सपनों में दुख ~ देने लगे थे ~ मैंने सपने देखने ~ ही छोड़ दिये..!!



उसने भी हमें चाह था और खत भी  लिखा था सब कुछ उसने अपना और मेरा नाम लिखा था
हमे ने सुना है आज हमारे जिक्र से भी नफ़रत है उसने कभी दिल पर हमारा नाम लिखा था

बेस्ट स्टेटस लाइन्स इन हिंदी

#1. झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती।

#2. हर फैसले होते नहीं, सिक्के उछाल कर..
यह दिल के मामले है.. जरा संभल कर!!

#3. चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे,
खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया..!

हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी

#1. दुनिया में रहने की सबसे बड़ी दो जगह है, एक किसी के दिल में दूसरी किसी की दुआओं में।

#2. कमाल है ना, ऑंखे तालाब नहीं फिर भी भर आती है, दिल कांच नहीं फिर भी टूट जाता है और इंसान मौसम नहीं फिर भी बदल जाता है।

#3. आदत से मजबूर हैं मेरी आंखें क्या करूं हर जगह तुम्हें ढूंढती है।

Zindagi Attitude Shayari in Hindi

Zindagi attitude shayari in hindi girl 2022:

शायद यही ज़िंदगी का इम्तिहान होता है,
हर एक शख्स किसी का गुलाम होता है,
कोई ढूढ़ता है ज़िंदगी भर मंज़िलों को,
कोई पाकर मंज़िलों को भी बेमुकाम होता है।

मोहब्बत को जी निभाते है उनको मेरे सलाम
और जो छोड़ जाते है बिच रस्ते में उनको मेरा पैगाम
वादे-ए-वफ़ा करो तो फिर फना करो
वरना खुदा लिए किसी की ज़िन्दगी को बर्बाद मत करो

ये ज़िन्दगी दो दिन की है एक दिन तुम्हारे हक में
और दुसरे दिन तुम्हारे मुखालिफ में
जिस दिन हक में हो उस दिन गुरुर मत करना
और जिस दिन तुम्हारे मुखालिफ हो उस दिन सब्र करना

कभी किसी के सामने इतना मत झुको के वो आप को तोड़ दे
और कभी किसी के सामने इतना मत आकड़ो के खुद टूट जाओ

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई ऊस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता


Zindagi Attitude Shayari in Hindi

लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है
वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते

सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो

मैंने ज़िन्दगी में एक ही बात सीखी है
के इंसान को कोई चीज़ हरा नहीं सकती
जब तक वो खुद हार ना मान ले

ज़िन्दगी में जो चाहे हासिल करलो बस
इतना ख्याल रखना के आपकी मंजिल का रास्ता
कभी लोगो के दिलों को तोड़ता हुवा न गुज़रे

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

ज़िन्दगी हसीं है ज़िन्दगी से प्यार करो,
है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आयेगा जिसका इंतज़ार है आपको,
रब पर भरोसा और ज़िन्दगी पर ऐतबार रखो।

लम्हों की खुली किताब हैं ज़िन्दगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िन्दगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी।

दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।


Zindagi Attitude Shayari in Hindi
Zindagi quotes whatsapp status – YouTube
Credit/Source: motivational satthi Channel

Read Also: [99+ Amazing] No.1 Attitude Boy Shayari – Attitude Status For Boys in Hindi & English For 2022

Related posts
Entertainment

TikTok Trends The Latest TikTok Trends That You Want To Feel With

8 Mins read
Tiktok reached its peak in lockdown time in 2020-2021. Its captivating and engaging TikTok trends had caused a buzz among creators unlike anything else. It had…
Entertainment

action comedy movies netflix The Best Action Comedy Movies On Netflix

4 Mins read
It’s common for us to be so bored that it is difficult to imagine a day without watching movies, web series, or…
Entertainment

wonder egg priority where to watch The Wonder Egg Priority

2 Mins read
Wonder Egg Priority, a Japanese anime television show, is available. The series’ genre is psychological horror, fantasy, and psychological drama. Shinji Nojima created Wonder…