क्या आप कुछ Emotional Quotes in Hindi on Life Images 2022 ढूंढ रहे हैं? यहां देखें प्यार और जीवन पर सर्वश्रेष्ठ Emotional Quotes in Hindi For Friends जो भावनाओं से भरे हुए हैं। यहां दिखाए गए प्रत्येक Quotes में सैकड़ों गहरे अर्थ छिपे हुए हैं। तो अब ध्यान से पढ़ना शुरू करें; मुझे यकीन है कि आपको इन Emotional Quotes का हर शब्द पसंद आएगा।
{Best 150+} Gulzar Emotional Quotes in Hindi 2022:
इतना हंसता था मैं अब मुस्कान भी नहीं आती, बोलनेमें कितना माहिर था अब तो खुद को भी मेरी आवाज़ भी नहीं आती।
सपने में भी आ जाती हो मेरे, जैसे हकीकत में रुलाया थावैसे सपने में भी रुला जाती हो मुझे।
जरुरत थी मुझे उसकी, शोर करते हुए दिल में आई थी, चुपके से बिन बताए चली गई।
कितने इम्तिहान लेगी ये किस्मत, हर मोड़ पे तूफ़ान दे जाती है। Emotional Quotes in Hindi
अब तो मैं सपने में भी दर्द से कहने लगा हूँ, के अब तू कोशिश न कर, मैं खुद ही मौत तक तेरे साथरहूंगा।
कैसी हो गई है ज़िन्दगी, सुबह होती है काम करना सिखाती है, फ़िर शाम को रोना सिखाती है।
ठोकर मारा था मुझे पत्थर समझ के, आज उन्ही पत्थरों की पूजा करना चाहते हो।
मैं चुप चाप था वो आए, और मेरे बिना कुछ बोले मुझे गलत समझ गए।
उसके घर गया था, कदर नहीं की उसने, मैने भी वही समझा उसे जो उसने।
Read Also: {बेस्ट 2022} 51+ Karma Quotes in Hindi 2 Line Status By Krishna
झुक गया था उनके आगे एक दिन मैं, उन्होने सोचा लाचार हूं मैं।
“अगर प्रार्थना मंजूर ना हो तो लोग भगवान् भी बदल लेते है, हम तो बस एक मामूली से इंसान है I”
“बहुत मजबूती से पकड़ के रखा था, रिश्तों का डोर ना जाने कैसे छूट गया I”
“जो आंसू आँखों से नहीं गिरते है, वो अंदर तक तबाही मचाते है I”
“कभी कभी सोचता हूँ की, अब कभी भी उसके बारे में ना सोचूं I” Emotional Quotes in Hindi
“जो सबसे झुक के मिलता है, सबसे बड़ा उसी का कद होता है I”
“वो लोग अक्सर सब के लिए हाजिर रहते है, जिन्हें पता है की अकेलापन क्या होता है II”
“देश बेचने वाले यहां क़ानून लिखते है, और कोई मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया II”
“जिनकी शक्लें खराब फ़िक्र वो करें, हम तो आईना थे और आईना ही रहेंगे I”
“ये दरिया भी तुम्हारी तरह है, जिंदा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया I”
“मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारों मिल जाते है, जिंदा इंसान को समझने वाला कोई नहीं मिलता I”
“कभी पन्ने कम पड़ गए तो कभी स्याही सूख गई, कुछ इस तरह मेरी कहानी अधूरी रह गई I”
“जो आपको नहीं मारता वह आपको और मजबूत बनाता है I” Emotional Quotes in Hindi
“जो तुम्हारी कदर करता हो उसकी कदर करना शुरू करो, ज़िंदगी जीने में आसानी हो जाएगी I”
“अपने आप को समझ लो शायद फिर किसी और को नहीं समझना पड़ेगा I”
“कीमत क्या पता, हम तो उनके लिए बिकने वालों में से थे I”
“इज्जत बहुत महंगी चीज है, आप उसकी उम्मीद सबसे नहीं लगा सकते I”
“दुनियां में सबसे मजबूत गरीब होते है, क्योंकि उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है II”
“खुद से कभी मत हार, बाजी आज नहीं तो कल तुम्हारे हाथ में होगी I”
“ज़िंदा वही है, जिसमें ज़िंदगी जीने की जूनून है I”
“कुछ हादसे जान नहीं लेते लेकिन जाबाज बना देते है I”
“जो हर परिस्थिति में शांत है, सबसे ताकतवर वही है I” Emotional Quotes in Hindi
“तुमने मौका दिया, तभी किसी ने तुझे धोखा दिया I”
Emotional Quotes in Hindi on Life Images 2022:
“इतना भी आसान नहीं होता अपनी जिन्दगी जी पाना, बहुत लोगो को खटकने लगते है… जब हम खुद को जीने लगते है।”
“उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत, हम तो बस उसके भरोसे पर बिक गए।”
“आपसे जो भी झुक कर मिलता होगा, यकीनन उसका कद आपसे ऊँचा होगा।” Emotional Quotes in Hindi
“जो लोग अन्दर से मर जाते है, अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है।”
Read Also: {100+ बेहतरीन} Gulzar Best Smile Quotes in Hindi 2 Line For Girls & Boys 2022
“जिन्हें मालूम है कि अकेलापन क्या होता है, वो लोग हमेशा दूसरो के लिए हाजिर रहते है।”
“वक्त अच्छा था तब हमारी गलती मजाक लगती थी, अब वक्त बुरा आया तो हमारा मजाक भी गलती लगती है।”
“वो मासूम रोटी चुरा कर चोर बन गया, और लोग मुल्क खा गए, कानून लिखते-लिखते।”
“अगर कसमे सच्ची होती तो सबसे पहले खुदा मरता।” Emotional Quotes in Hindi
“थक कर ही बैठा हूँ, हार कर नहीं… सिर्फ बाजी हाथ से निकली है, जिन्दगी नहीं।”
“इस दिल ने कभी भी किसी का बुरा नहीं चाहा, ये बात और है कि मुझे ये साबित करना नहीं आया।”
“वो जो सबके सामने कभी जिक्र नहीं करता, अन्दर ही अन्दर बहुत फ़िक्र करता है।”
“हम तो आईना है आईना ही रहेंगे, फ़िक्र वो करे जिनकी शक्लें ख़राब है।” Emotional Quotes in Hindi
“जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे भी होते है, जिसमे इंसान तो बच जाता है, लेकिन जिन्दा नहीं रह पाता।”
“घुस्सा आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं लगती, घुस्सा आने पर शांत बैठने पर ताकत ज़रूर लगती है।”
“आपके जीवन में बुराइयाँ आये, इस से पहले उन्हें मिट्टी में मिला दो… वरना वो तुम्हे मिट्टी में मिला देगी।”
“घर से निकला हुआ हर शख्स आवारा नहीं होता, वो तो उसके हालात उसे भटकने पर मजबूर कर देते है।”
“मत खोलो मेरी किस्मत की किताब को, मेरा उस हर शख्स ने दिल दुखाया है… जिसपे मुझे नाज हुआ करता था।”
“मरने वाले इंसान के लिए रोने वाले हजारो मिल जायेंगे, मगर जो जिन्दा है उसे समझने वाला कोई नहीं मिलेगा।”
“ये समुन्दर भी तुम्हारी तरह बेवफा निकला, जिन्दा थे तब तैरने नहीं दिया और जब मर गए तो डूबने नहीं दिया।”
“अहसास ही बदल जाते है बस और कुछ नहीं होता, महोब्बत और नफरत एक ही दिल से होती है।”
“ये तो ज़रूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले, समय आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है।”
“कहानियां कुछ यूँ ही अधूरी रह जाती है, कभी पन्ने कम पड़ जाते है तो कभी श्याही सूख जाती है।”
“गलती तेरी नहीं है जो तूने मुझे धोका दिया, गलती मेरी है जो मैंने तुझे मौका दिया।”
“वो लोग दुश्मन बनकर मुझे जीतने चले थे, अगर महोब्बत कर लेते तो मैं खुद ही हार जाता।”
“अगर झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ, लेकिन अगर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।”
{Best 150+} Emotional Quotes in Hindi For Friends 2022:
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है,
आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है,
आज भी उस मोड पे खडे है,
जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है.
दूरियां ही नज़दीक लाती है,
दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती है,
दूर होकर भी कोई करीब है कितना,
दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती है.
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला,
बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला,
अजीब खेल है ये मोहब्बत का,
किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला.
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है,
टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है,
दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर,
तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है.
जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है. Emotional Quotes in Hindi
मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नही.
हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने मे,
बहुत मुश्किल होती है अपनो को समझाने मे,
एक पल मे किसी को भुला ना देना,
ज़िंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने मे.
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से,
तु लाख खफा सही, मगर एक बार तो देख,
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से.
हमे आप की जान नही सिर्फ साथ चाहिए,
सच्चे इश्क़ का सिर्फ एक एहसास चाहिए,
जान तो एक पल मे दी जा सकती है,
पर हमे आपकी मोहब्बत आखरी सांस तक चाहिए.
खुदा से मैने एक दुआ मांगी,
दुआ मै अपनी माैत मांगी,
खुदा ने कहा मौत तो तुझे दे दूँगा,
पर ऊसका क्या करुँ जिसने तेरे जीने की दुआ मांगी.
तु मिले या ना मिले मेरी किस्मत की बात है,
राह-इ-इश्क़ मे खुद को जरूर आजमाऊँगा मै,
कर दिया तुझपे फ़िदा ऐ जान अपना दिल,
के अब किसी और से कभी मोहब्बत ना कर पाउँगा मै.
खुबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी मे मिलते है ऎसे,
जिनसे कभी ना टुटनेवाला रिश्ता बन जाता है.
जिंदगी मे बार बार सहारा नही मिलता,
जान से ज्यादा प्यार करने वाला नही मिलता,
जो है पास आपके खयाल रखो उसका,
ऎसा शक्स जिंदगी मे दुबारा नही मिलता.
टूटे ख्वाबों को सजाना आता है,
रूठे दिल को मनाना आता है,
आप हमारे गमों को देख कर परेशान ना होना,
हमे तो दर्द मे भी मुस्कुराना आता है. Emotional Quotes in Hindi
जिंदगी ने सवाल बदल डाले,
वक़्त ने हालात बदल डाले,
हम तो आज भी वही है जो कल थे,
बस लोगों ने अपने जज्बात बदल डाले.
खुदा से झोली फैला के मांगा था उसे,
खुदा ने मेरी किसी दुआ को सुना ही नही,
मैन तो बहुत चाहा था उसे मगर,
लाख कोशिशों से भी वो मिला ही नही,
हर एक से पूछा सबब उस के ना मिलने का,
हर एक ने कहा वह तेरे लिए बना ही नही.
जिन्हे काँटों से बचने की आदत हो,
फूलों की चाहत वो क्या जाने,
बिन मांगे जिसे मिल जाता हो सब कुछ,
कुछ पाने की सिद्दत वो क्या जाने.
{Best 150+} Emotional Quotes in Hindi For Girlfriend 2022:
मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्टी मेरे कबर की उठा रहा है कोई,
ए खुदा दो पल की जिंदगी और दे दे,
मेरी कबर से उदास जा रहा है कोई.
बीते पल वापस ला नही सकते,
सुखे फूल वापस खिला नही सकते,
कभी कभी लगता है आप हमे भुल गए,
पर दिल कहता है के आप हमे भुला नही सकते.
ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इसलिए उस इंसान के साथ
ज्यादा वक्त बिताओ,
जो आपको हर वक्त ख़ुशी और
प्यार देना चाहता हो.
किसी का ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए
बस ये सोचकर साथ निभाना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हारे सिवाय खोने के लिए. Emotional Quotes in Hindi
कुदरत के करिश्मे मे अगर रात न होती,
तो ख्वाब मे भी आपसे मुलाक़ात न होती,
कमबख्त ये दिल है हर दर्द की वजह,
ये दिल न होता तो कोई बात न होती.
जिसको हम पा सके वो जनाब हो आप,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो आप,
लोग चाहे कुछ भी कहे आपको,
लेकिन मेरे लिए सुन्दर सा गुलाब हो आप.
तेरे चेहरे में मेरा नूर होगा,
फिर तू कभी ना मुझसे दूर होगा,
सोच क्या ख़ुशी मिलेगी जान मुझे उस पल,
जिस पल मेरी मांग में तेरे नाम का सिंदूर होगा.
साँस लेने से भी तेरी याद आती है,
हर साँस में तेरी खुशबू बस जाती है,
कैसे कहु की साँस से मैं जिन्दा हूँ,
जब की साँस से पहले तेरी याद आती है.
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है.
मुझे बहुत पसंद है जब मैं,
अचानक तुम्हे देखता हूँ,
और पाता हूँ की तुम मुझे,
पहले से ही देख रही थी.
तेरे होठों पे हो बस मुस्कान,
ऐसा में कुछ आज करू,
ना होने दू कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर कर तुझे प्यार करू.
मेरी दीवानगी की कोई हद नही,
तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही,
में हुँ फूल तेरे गुलशन का,
तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही. Emotional Quotes in Hindi
नाम आपका पल पल लेता है कोई,
याद आपको हर पल करता है कोई,
अहसास तो शायद आपको भी है,
की दूर रहकर भी आपसे बेपनाह मोहब्बत करता कोई.
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते.
खो जाते है,
एक पल की दुरी मे रो जाते है,
कोई हमें इतना बता दो की, हम ही ऐसे है,
या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते.
कहना बहुत कुछ है,
अलफाज भी जरा से कम है,
खामोश सी तुम हो,
गुमसुम से हम है.
मेरे प्यार की वो इन्तेहा पूछते है,
दिल में है कितनी जगह पूछते है,
चाहते है हम उन्हें खुद से ज्यादा,
इस चाहत की भी वो वजह पूछते है.
किसी को अपना बनाना हुनर ही सही,
लेकिन किसी का बन के रहना,
“कमाल” होता है.
हमने ये तो नहीं कहा की,
उनके लिए कोई दुआ ना मांगे.
बस इतना कहते है की,
दुआ में कोई उनको ना मांगे !
बताओ फिर उसे क्यों नहीं
मेहसूस होती बेचैनियां मेरी,
जो अक्सर कहती है,
“बहुत अच्छे से जानती हूँ मैं तुम्हे” !
जो वक्त के साथ बदल जाये वो यार कैसा,
जो ज़िन्दगी भर साथ न दे वो हमसफ़र कैसा,
अक्सर लोग प्यार में कसमे खाते है,
जो कसमों का मोहताज हो वो प्यार कैसा?
एक जनाज़ा और एक डोली टकरा गए,
उसको देखने वाले भी घबरा गए,
किसी ने पूछा ये कैसी बिदाई है,
तब ऊपर से आवाज़ आई महबूब की
डोली देखने यार की मय्यत आई है.
सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की,
गलतियों को बर्दाश्त करने में है.
क्युकी, बिना कमी के इंसान तलाश करोगे,
तो अकेले रह जाओगे. Emotional Quotes in Hindi
Heart Touching इमोशनल स्टेटस इन हिंदी!
#1. “कभी खामोश रहती है कभी टूट के बरसती है, ये बारिश भी थोड़ी थोड़ी तुम्हारे जैसे लगती है।”
#2. “मासूम की मासूमियत रहती नहीं, कोई न कोई रोज़ समझदार बनाने में लगा हुआ है।”
#3. “चेहरे कई मिल जाएंगे आप से और भी हसीं, शख्सियत आप जैसी कहाँ मिलेगी।”
लाइफ इमोशनल स्टेटस इन हिंदी 2022!
#2. “जितनी पुरानी होती जाती है उतनी ही खास होती है, ये इश्क़ है जनाब ये बस बेहिसाब होती है।”
#3. “वो कहता था की मुस्कान बेहद खास है तुम्हारी, सच ही कहता होगा इसीलिए साथ ले गया II”