PMO Full-Form – Prime Minister’s Office (प्रधान मंत्री कार्यालय)
PMO का फुल फॉर्म क्या होता है?
PMO Full-Form – Project Management Office
PMO Full Form in Hindi – प्रधान मंत्री कार्यालय
PMO Full Form in Medical – Principal Medical Officer
PMO Full Form in Software – Project Management Office
PMO Full Form in Banking – Postal Money Order Shooting
PMO Kya Hai?
पीएमओ को प्रधानमंत्री कार्यालय कहते हैं जिसे अंग्रेजी में Prime minister Office भी कहा जाता है यह जो कार्यालय होता है वह प्रधानमंत्री स्टाफ एजेंसी होती है। यानी कि प्रधानमंत्री को निर्णय लेने में सहायता करने के लिए और उन्हें परामर्श देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय बनाया गया है। PMO Full Form In Hindi
दोस्तों प्रधानमंत्री कार्यालय के जो राजनैतिक प्रमुख होते हैं वह खुद प्रधानमंत्री ही होते हैं जबकि इसके प्रशासनिक प्रमुख जो होते हैं उन्हें प्रधान सचिव यानी कि Principal secretary कहा जाता है प्रधान सचिव की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा प्रधानमंत्री की सलाह पर की जाती है प्रधान सचिव व कार्यालय जो होता है वह निश्चित समय के लिए नहीं होता वर्ष 1977 से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम प्रधानमंत्री सचिवालय होता था लेकिन जून 1977 में इसका नाम प्रधानमंत्री सचिवालय से बदलकर प्रधानमंत्री कार्यालय कर दिया गया। PMO Full Form In Hindi
दोस्तों जो प्रधानमंत्री कार्यालय होता है वह अपने आप में बहुत ज्यादा पावरफुल होता है क्योंकि प्रधानमंत्री का फैसला आप खुद जानते हैं कि देश में सबसे बड़ा फैसला होता है और उनको समझा देना परामर्श देना यह बहुत ही बड़ी चीज होती है इसलिए प्रधानमंत्री कार्यालय में जो अधिकतर ऑफिसर होते हैं यानी कि जो प्रधान सचिव होते हैं यह जो भी लोग होते हैं पर प्रधानमंत्री के बहुत ही विश्वास पात्र होते हैं।
PMO का कार्य क्या होता है?
राज्यों के लिए जो विशेष पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री के द्वारा की जाती है उस पर निगरानी रखना पीएमओ का कार्य होता है। PMO Full Form In Hindi
आज आपने क्या सीखा
क्या है PMO का सालाना Budget?
Other Posts:
MLA कौन होता है? MLA Full Form In Hindi
CA कैसे बने हिंदी में? CA कौन होता है – CA Full Form In Hindi