Education

GATE Full Form in Hindi – GATE Exam Full Form – Full Form Of GATE

1 Mins read

नमस्कार दोस्तो, आप सभी का स्वागत है, आज के समय मे शिक्षा स्तर बढ़ते जा रहा है, एवं आज के समय मे यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है तब आप GATE की परीक्षा दे सकते है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से GATE Full Form in Hindi, GATE का Full Form क्या हैं, Full Form of GATE in Hindi, GATE किसे कहते है, GATE करने के लिए आवश्यक योग्यता, GATE कोर्स के विषय, आदि के बारे में हम इस विस्तार से बात करेंगे, आप अगर नही जानते है तब उदास होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि आज हम इस पोस्ट में आपको GATE की पूरी जानकारी हिंदी भाषा में देने जा रहे है, आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, आप आसानी से Gate के बारे में जान जायेगे।

GATE Exam Full Form?

GATE Ka Full Form “Graduate Aptitude Test in Engineering” होता है, और इसका हिंदी में अर्थ “इंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षण” होता है। यह एक आल इंडिया लेवल एंट्रेंस एग्जाम है, जो की master degree के लिए इंजीनियरिंग के सभी ब्रांच के लिए होता है, इस एग्जाम का आयोजन “Indian institute of science”, व देश की सातों आईआईटी, नेशनल कोर्डिनेशन board gate, पार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं भारत सरकार मिल कर करता है। यदि आप इस परीक्षा में उतीर्ण हो जाते है और आपका रैंक टॉप में होता है तब आप देश के नामचीन IIT से मास्टर की डिग्री प्राप्त कर सकते है।

GATE Full Form in Hindi - GATE Exam Full Form

GATE Full Form More:

Short FormsFull Forms
GATE Full Form in EnglishGraduate Aptitude Test in Engineering 
GATE Full Form in Hindiइंजीनियरिंग में स्नातक योग्यता परीक्षा
GATEGprs (general Packet Radio Service) Application Test Environment
GATEGeneral Architecture for Text Engineering
GATEGlade Ada Translator and Evaluator
GATEGeneral Audio and Television Equipment

People Also Ask:

What is Gate Exam?


GATE या Graduate Aptitude Test in Engineering यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है, तथा इस परीक्षा को राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड की ओर से बॉम्बे में IIS (भारतीय विज्ञान संस्थान) एवं सात IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है।

GATE भारत की सबसे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है, एवम इस परीक्षा को सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी जैसे विभिन्न विदेशी संस्थानों द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। इस परीक्षा को उच्च शिक्षा विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) भारत सरकार द्वारा विनियमित किया जाता है। आज के समय मे GATE एग्जाम देने वालो की सँख्या काफी अधिक बढ़ रहा है

Eligibility for GATE Exam?


यदि आप GATE Exam में शामिल होना चाहते है, तब आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि GATE की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की क्या योग्यता होना चाहिए है, वह निम्न है-

• उम्मीदवार के पास बैचलर आर्किटेक्चर में पांच साल की स्नातक डिग्री होना चाहिए।

• GATE एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार के पास बी-एससी, पोस्ट डिप्लोमा के बाद चार वर्ष की डिग्री होना चाहिए।

• GATE एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार को विज्ञान, कंप्यूटर एप्लीकेशन, गणित, सांख्यिकी एवं मास्टर डिग्री प्राप्त धारक या इन ब्रांच में फाइनल ईयर का विद्यार्थी हो सकता है।

• बीई, बी-टेक, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री, एवं अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी GATE की परीक्षा में शामिल हो सकते है और आवेदन कर सकते है।

GATE क्रैक करने के बाद करियर?

यदि आप GATE परीक्षा क्रेक कर जाते है तब PSU नौकरी पाने के इच्छुक इंजीनियरिंग स्नातकों की संख्या में तेजी देखा जा सकता है, अब सार्वजनिक उपक्रमों ने गेट के स्कोर को प्रारंभिक शॉर्टलिस्टिंग में फर्स्ट प्रायोरिटी में रखा है तथा मापन में शामिल किया है।

यदि आपका GATE में अच्छा स्कोर है तब आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के बाद, अन्य सार्वजनिक उपक्रमों जैसे नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स एंड पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया आदि जगह में आसानी से नौकरी प्राप्त कर सकते है, यह कंपनियां या निगम आमतौर पर गेट अधिसूचना के ठीक बाद अपनी भर्ती अधिसूचना जारी करते हैं, आप GATE उतीर्ण करके प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते है।

What is GATE Exam With Full Information? – [Hindi] – YouTube

Creedit/Source: Quick Support Channel

Conclusion:

I think by reading this article you all have come to know about GATE Ka Full Form. Dear friends, if you liked the article, then share it with your friends and relatives so that it will be inspiring for me. Also bookmark our website on your device Finally thank you for visiting our website and spending your valuable time.

Read More For More Info!
SSB Full Form – SSB Full Form in Army – SSB ka Full Form
LLM Full Form – LLM Full Form in Law – Full Form Of LLM
Related posts
Education

How To Crank Out One A+ Assignment Paper After The Next?

3 Mins read
We all have a lot of assignments to write. Whether it’s the first term of university or the last year of high…
Education

Mistakes students make when searching for Assignment Help Sydney

4 Mins read
Are you looking for assignment help Sydney? If yes, you must have already performed a Google search before coming here and founds 100s…
Education

How Can a CBAP® Course Launch Your Career?

4 Mins read
Introduction A specialized qualification program in business analysis is called Certified Business Analysis Professional (CBAP®). Professionals with substantial business knowledge and significant…