Full Form

Fitter Full Form – Fitter Full Form In Hindi – Fitter Kya Hai हिंदी में

1 Mins read

Fitter Full-Form – Foundation of Industrial Training and Technology Resources (औद्योगिक प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी संसाधनों की नींव)

 
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे Fitter के उप्पर की आखिर ये Fitter Kya Hai, Fitter का पूरा नाम क्या है (Fitter Full Form In Hindi) ITI Fitter Trade Kya Hai, Fitter के प्रकार, ITI fitter Course कौन कर सकता है और Fitter कोर्स के बाद क्या करे (Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र) ? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
 
 

Fitter Full Form

 
 

Fitter Kya Hai?

 
Fitter Full Form: Fitter उस व्यक्ति को कहा जाता है जो पहले से बंद बड़ी मशीनों को चालू करता है या अलग-अलग पार्ट को इकट्ठा करके एक नई मशीन का निर्माण करता है Fitter का काम मशीनों आदि के पुर्जों का निर्माण तथा मरम्मत करना होता है इसके अंतर्गत कटिंग, फाइलिंग, फिटिंग आदि कई तरह के काम शामिल होते हैं।
 
 

Fitter कितने प्रकार के होते है?

* Welder-Fitter.
 
* Pipe Fabricator.
 
* Mechanical Fitter.
 
* Technical Assistant/Technician.
 
* Plant Maintenance Fitter.
 
* Lathe Machine Operator.
 
 
 

ITI Fitter Trade Kya Hai?

 
आईटीआई कोर्स में विभिन्न प्रकार की टेक्निकल और मैकेनिकल ट्रेड की जानकारी दी जाती है Fitter भी आईटीआई की एक Trade है जिसमें फिटर मकैनिक बनने की ट्रेनिंग तथा इससे जुड़ी जानकारी दी जाती है इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है आप इस कोर्स को किसी भी गवर्नमेंट यह प्राइवेट आईटीआई कॉलेज से कर सकते हैं। Fitter Full Form In Hindi 
 
 
 
ITI Fitter कोर्स कौन कर सका है?
 
इस कोर्स को करने के लिए आपका 10वी कक्षा पास होना जरूरी होता है इस कोर्स की समय अवधि 2 साल की होती है और बात करे आयु सीमा तो आपकी उम्र कम से कम 14 साल और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 40 साल होनी चाहिए। Fitter Full Form
 
 
 
Fitter कोर्स पूरा होने के बाद क्या करे?
 
जब आप Fitter कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपके पास Fitter का सर्टिफिकेट होगा जिसकी मदद से आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में Fitter  संबंधित नौकरी कर सकते हैं जैसे कि हम सभी जानते हैं कि किसी भी कंपनी में विभिन्न प्रकार की मशीनों के निर्माण और मरम्मत के लिए एक कुशल Fitter मकैनिक की बहुत जरूरत पड़ती है क्योंकि एक Fitter ही मशीनों के पार्ट्स का निर्माण और मरम्मत कर सकता है अगर आप Fitter कोर्स पूरा कर लेते हैं तो आपके नौकरी के अवसर बहुत बढ़ जाते हैं। Fitter Full Form
 
 
 

Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र?

 
* ITI Fitter.
 
* Mechanical Maintenance Fitter.
 
* Maintenance Fitter.
 
* Assistant AC Pipe Fitter.
 
* Assistant Fitter.
 
* Fitter Technician.
 
* Technician Fitter.
 
* Assembly Fitter.
 

दुर्घटना क्या है दुर्घटना के क्या कारण है?

दुर्घटना (accident) – किसी अनिश्चित समय तथा अनजाने में जान व माल की हानि का होना दुर्घटना कहलाती है । कई दुर्घटनाएं श्रमिक की कार्य की तरफ अरुचि व सुरक्षा नियमो का सही तरीके से पालन न करने से होती है। Fitter Full Form In Hindi 

✅ दुर्घटना होने का मुख्य कारण निम्नलिखित प्रकार के होते है

उत्सुकता , चलती मशीन से छेड़छाड़ करना , आसपास का वातावरण , मशीनों और टूलों की स्थिति , अज्ञानता , ज्यादा विश्वाश , कार्य में अरुचि का होना..

सुरक्षा सावधानियाँ (Safety & Precautions) :-

कार्यशाला में कार्य करते समय प्रत्येक कारीगर को अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना चाहिए । क्युकी आपने सुना होगा की सावधानी हटी और दुर्घटना घटी इस लिए कार्य करते समय छोटी छोटी गलतियों पर भी ध्यान रखना चाहिए । सुरक्षा सामान्यता तीन प्रकार के होते हैं ।

अपनी सुरक्षा (Self Safety)
सामान्य सुरक्षा (General Safety)
मशीन की सुरक्षा (Machine Safety)

अपनी सुरक्षा (Self Safety) : – कारीगर को अपनी सुरक्षा के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :-

✅ मशीन पर कार्य करते समय कभी भी ढीले कपडे नहीं पहनने चाहिए ।

✅कारखानों में नंगे पाँव कार्य नहीं करना चाहिए , चप्पल या जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए ।

✅ कार्य पूरी लगन और ध्यान से करना चाहिए ।

✅ मशीन पर कार्य करते समय घडी , अंगूठी , टाई , या कडा आदि नहीं पहनना चाहिए ।

✅ चलती मशीन को कभी भी हाथ से नहीं रोकना चाहिए ।

✅ जिस मशीन के बारे में जानकारी ना हो उसे खुद से नहीं चलाना चाहिए जब तक वहां कोई बताने वाला न हो ।

✅ कार्य करते समय किसी के साथ मजाक नहीं करना चाहिए नहीं तो मजाक मजाक में ही किसी की जान में जा सकती है चलती मशीन से ।

✅ मशीन द्वारा कटा हुआ बुरादा हाथ से नहीं हटाना चाहिए , इसके लिए क्लीनिंग ब्रूस का उपयोग करना चाहिए ।

✅ जिस भी मशीन पर कार्य कर रहें हो वहां अच्छी रौशनी की व्यवस्था होनी चाहिए अँधेरे में मशीन का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

✅ आँखों की सुरक्षा के लिए हमेशा चश्मे का प्रोयोग करना चाहिए ।

सामान्य सुरक्षा (General Safety) :- सामान्य सुरक्षा के लिए कारीगर को निम्न बातो पर ध्यान देना चाहिए :-

✅ जिस मशीन के बारे में जानकारी ना हो उसे नहीं चलाना चाहिए ।

✅ मशीन को चलाने से पहले उसे अच्छी तरह से साफ़ कर उसमे तेल , ग्रीस आदि डाल देना चाहिये ।

✅ चलती मशीन की कभी मरम्मत नहीं करनी चाहिए , मशीन को ठीक करने से पहले मेन स्विच जो जरुर बंद करें ।

✅ मशीन को बंद करने के बाद कभी भी घूमते हुए पार्ट को हाथ से नहीं रोकना चाहिए ।

✅ चल रही मशीन पर सहारा लेकर खड़ा नही होना चाहिए ।

✅ मापी औजार को कटिंग टूल से अलग रखना चाहिए ।

मशीन की सुरक्षा (Machine Related Safety) :- कारीगर को मशीन को निजी संम्पत्ति मानकर उसकी सुरक्षा व रख रखाव करना चाहिए, खराब मशीन से उत्पादन की गति धीमी पर जाती है , मशीन के साथ साथ समस्त औजारों की भी देखभाल करनी चाहिए। मशीन से सम्बंधित सुरक्षा में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :- Fitter Full Form In Hindi 

✅ जिस मशीन पर कार्य करना हो उसकी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ।

✅ कार्य करने से पहले मशीन की जानकारी ले लेनी चाहिए की मशीन ठीक से कार्य कर रही है या उसमे कुछ खराबी है ।

✅ चलती मशीन पर कभी भी किसी मापी यन्त्र से माप नहीं लेना चाहिए । Fitter Full Form In Hindi 

✅ जब मशीन गति में हो तो उसके गियर को नहीं बदलना चाहिए , इससे गियर टूट सकती है ।

✅ चलती मशीन को छोड़ कर बहार नहीं जाना चाहिए क्युकी कोई अनजान कारीगर दुर्धटनाग्रस्त हो सकते है अनजाने में ।

✅ कार्य के बाद मशीन को हमेशा साफ़ करना चाहिए ।

✅ बिजली के नंगे तारों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बिजली के झटके लगने की सम्भावना बढ़ जाती है ।

✅ औजार तथा अन्य चीजों को चलती मशीन से दूर रखना चाहिए । Fitter Full Form In Hindi 

 
 
 

 
 
 

आज आपने क्या सीखा

आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला Fitter के उप्पर की आखिर ये Fitter Kya Hai, Fitter का पूरा नाम क्या है (Fitter Full Form In Hindi) ITI Fitter Trade Kya Hai, Fitter के प्रकार, ITI fitter Course कौन कर सकता है और Fitter कोर्स के बाद क्या करे (Fitter Trade में नौकरी के क्षेत्र) ?अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद..
 
HAS Full Form – HAS Full Form In Hindi – HAS Kya Hota Hai हिंदी में जरूर पढ़े

RAS Full Form / RAS Full Form In Hindi – RAS Kya Hai हिंदी में जरूर पढ़े
Related posts
Full Form

DCGI Full Form - DCGI Full Form in Medical - DCGI Full Form in Hindi

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DCGI, we will also know DCGI Full Form – DCGI Full…
Full Form

RTO Full Form - RTO Full Form in Hindi - Full Form Of RTO - RTO Ka Full Form

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of RTO, we will also know RTO Full Form –…
Full Form

DP Full Form - DP Full Form in Whatsapp - Full Form of DP

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DP, we will also know DP Full Form –…