Table Of Contents
hide
WB Full Form – World Bank (विश्व बैंक)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे WB के उप्पर की आखिर ये WB Kya Hai, WB का पूरा नाम क्या है (WB Full Form In Hindi) WB की स्तापना कब और क्यों की गयी? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
WB Ka Full Form Kya hota hai?
WB Full Form – World Bank
WB Full Form in Hindi – विश्व बैंक
WB Full Form in Marathi – जागतिक बँक
WB Full Form in Bengali – বিশ্ব ব্যাংক
WB Full Form in Movie – Warner Brothers
WB Full Form in Medical – Whole Blood
WB Full Form in Chemistry – Water-Based
WB Full Form in Computer – Welcome Back
World Bank Kya Hai?
(WB Full Form In Hindi) World Bank एक इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन है जो विकसित देशों को रण देती है ताकि उन देशों से गरीबी मिटाई जा सके इसका हेड क्वार्टर Washington, D.C., United States में है वर्ल्ड बैंक किसी साधारण बैंक जैसी नहीं है बल्कि यह दो विकसित इंस्टिट्यूशन से मिलकर बना है जिनमें से एक International Bank Of Reconstruction And Development (IBRD) जो लोन, क्रेडिट और ग्रांड देता है और दूसरा International Development Association (IDA) है जो कि कम आय वाले देशों को No इंटरेस्ट पर पैसा देता है।
World Bank की स्थापना कब हुई?
वर्ल्ड बैंक की स्थापना विश्व के नेताओं की एक सम्मेलन में साल 1944 में अमेरिका के Washington शहर में की गई थी यह सम्मेलन 1 से 22 जुलाई 1944 तक चला और इसमें 44 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए वर्ल्ड बैंक अंतर्राष्ट्रीय पुन निर्माण एवं विकास बैंक के नाम से भी जाना जाता है। WB Full Form In Hindi
World Bank की स्थापना क्यों की गई?
तो दूसरा विश्व युद्ध के दौरान विश्व की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा और ऐसी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने की जरूरत महसूस की गई इसलिए वर्ल्ड बैंक और IMF की स्थापना की गई और IBRD बैंक ने जून 1946 में से काम करना शुरू कर दिया और बात करें वर्ल्ड बैंक के कितने सदस्य देश हैं तो वर्ल्ड बैंक के सदस्य देशों की संख्या 189 है सदस्य देश। वर्ल्ड बैंक के शेयर होल्डर भी होते हैं और इस संस्था की नीतियों से जुड़े फैसले भी करते हैं वर्ल्ड बैंक को वर्ल्ड बैंक ग्रुप किस लिए कहा जाता है क्योंकि वर्ल्ड बैंक अकेली संस्था नहीं है बल्कि इसमें 5 संस्थाएं शामिल है इसलिए इसे वर्ल्ड बैंक ग्रुप भी कहा जाता है। WB Full Form In Hindi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये WB Kya Hai, WB का पूरा नाम क्या है (WB Full Form In Hindi) WB की स्तापना कब और क्यों की गयी? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…