Table Of Contents
hide
VM Full Form – Virtual Memory (आभासी मेमोरी)
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे VM के उप्पर की आखिर ये VM Kya Hai, VM का पूरा नाम क्या है (VM Full Form In Hindi) Virtual Memory काम कैसे करती है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
VM Full Form In Hindi:
VM Full Form in Computer – Virtual Memory
VM Full Form in Hindi – आभासी मेमोरी
VM Full Form in Youtube – Video Mix
VM Full Form in Retail – Visual Merchandising
VM Full Form in Instagram – Voice Mail
VM Full Form in Video – Video Modeling
VM Full Form in Air Force – Devotion to Duty
VM Full Form in Medical – Vascular Malformation
Virtual Memory क्या है?
(VM Full Form In Hindi) कंप्यूटर में Multiprocessing के काम को करने के लिए उसमें Ram का होना जरूरी है Multiprocessing मतलब है बहुत सारे प्रोग्राम या एप्लीकेशन को एक साथ Open करना जिसे एक ही समय मैं वेब, ब्राउज़र, माइक्रोसॉफ्ट, Photoshop प्रोग्राम का इस्तेमाल इसमें शामिल है किसी भी कंप्यूटर में विभिन्न एप्लीकेशन और प्रोग्राम को चलाने के लिए कंप्यूटर में Ram ही उस कार्य को करती है हम जितनी बार अलग-अलग एप्लीकेशन अपने सिस्टम में खोलेंगे इतनी बार Ram का Space उन एप्लीकेशन को चलाने के लिए घटता जाता है और कभी-कभी ऐसा वक्त आ जाता है जो Ram का Space होता है वह पूरी तरह से इन एप्लीकेशन को चलाने से भर जाता है।
उसके बाद कोई भी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में चल नहीं पाता है तो ऐसी परिस्थिति में कंप्यूटर Virtual Memory का प्रयोग करता है Virtual Memory कंप्यूटर के हार्ड डिक्स का Space लेकर कंप्यूटर में Ram की जगह उपयोग किया जाता है यानी कि Virtual Memory कंप्यूटर को अलग से Ram उपलब्ध करवाती है जो असली Ram से बिल्कुल अलग होती है। VM Full Form In Hindi
अलग इसलिए होती है क्योंकि Physical Ram कंप्यूटर में Chip के रूप में होते हैं जो कि हार्डवेयर है और Virtual Memory सॉफ्टवेयर होता है तो Virtual Memory का काम यही है कि अगर सिस्टम में Ram का Space कम हो जाता है तो कंप्यूटर Virtual Memory का प्रयोग करके उस कमी को पूरा किया जा सकता है हर कंप्यूटर में Ram का Space Limited होता है जब हम कंप्यूटर में एक से ज्यादा फाइल को खोलते हैं तो Ram का स्पेस भर जाता है इसलिए कंप्यूटर का स्पीड भी कम हो जाता है। VM Full Form In Hindi
Virtual Memory काम कैसे करती है?
जब भी कंप्यूटर में Ram का Space Full होने लगता है तो कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम उन एप्लीकेशन और फाइल की जांच करता है जो हम अपने सिस्टम में खुली रखते हैं यानी जिस पर यूजर उस वक्त काम नहीं कर रहा होता है लेकिन वह पीछे खुली रहती है तब कंप्यूटर उन सभी को Virtual Memory में Ram के डाटा को ट्रांसफर कर देता है जब डाटा Ram से Virtual Memory में भेजा जाता है. VM Full Form In Hindi
तब ऑपरेटिंग सिस्टम उस एप्लीकेशन के प्रोग्राम को Page Files में बांट देता है तो डाटा ट्रांसफर करने के लिए कंप्यूटर राम के उन Ares के तरफ देखता है जो हाल ही में प्रयोग नहीं किए गए हैं और Virtual Memory में कॉपी कर देता है Page Files हार्ड डिक्स में जाकर इकट्ठा हो जाती है इससे हमारी Ram का Space खाली हो जाता है और जिस एप्लीकेशन पर यूजर वर्तमान में काम कर रहा होता है वह बहुत अच्छे से चलती है।
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला VM के उप्पर की आखिर ये VM Kya Hai, VM का पूरा नाम क्या है (VM Full Form In Hindi) Virtual Memory काम कैसे करती है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…