Table Of Contents
hide
ICT Full-Form – Information and Communications Technology (सूचना व संचार तकनीक)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे ICT के उप्पर की आखिर ये ICT Kya Hai, ICT का पूरा नाम क्या है (ICT Full Form In Hindi) ICT मुख्य उद्देशिये, महत्व क्या है और ICT का लक्ष्य क्या है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
ICT का पूरा नाम क्या होता है?
दोस्तों अक्सर आप लोगो के मन में सवाल आता होगा की क्या WMO का भी कोई फुल फॉर्म होता है? तो जी हाँ आपने सही सोचा इसका एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म होती है तोह चलिए जानते है की वो कौन सी फुल फॉर्म है?
ICT Full-Form – Information and Communications Technology
ICT Full Form in Hindi – सूचना व संचार तकनीक
ICT Full Form in Marathi – माहिती आणि संप्रेषण तंत्रज्ञान
ICT Full Form in Bengali – তথ্য ও যোগাযোগ প্রযুক্তি
ICT Full Form in Medical – Infection Control Team & Immuno ChemoTherapy
ICT Full Form in School – Information and Communications Technology
ICT Full Form in Cricket – Indian Cricket Team
ICT Full Form in Microbiology – Immuno Chromatographic Technique
ICT Full Form in Education – Information and Communications Technology
ICT Full Form in Computer – Information Communications Technology
ICT Kya Hai?
Information and Communications Technology जिसे हम आमतौर पर ICT कहते हैं यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में कम्युनिकेशन के संकेतों की भूमिका पर जोर देती है। आज ICT का उपयोग कई क्षेत्रों में किया जा रहा है ICT के प्रभाव से ही कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में पहले के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिले हैं ICT ने शिक्षा के क्षेत्र को बिल्कुल बदल कर रख दिया है। ICT Full Form In Hindi
राष्ट्रीय शिक्षा मिशन ने इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी ICT के माध्यम से अपने तत्वावधान में Virtual lab, Open Source और Virtual Conference, Talk to Teacher Programs तथा Non-Invensive ब्लड ग्लूकोमीटर का सर्जन किया है। Information and Communications Technology की शुरुआत सन 2020 तक भारत के प्रत्येक घर मैं कम से कम एक व्यक्ति को डिजिटल साक्षर बनाने के उद्देश्य से की गई थी।
ICT के कार्य और लक्ष्य क्या है?
* इस परियोजना का मिशन तकनीकी दृष्टि से निरक्षर व्यक्तियों की मदद करना है ताकि वे तेजी से होती डिजिटल दुनिया मैं अपनी जगह बना सके। ICT Full Form In Hindi
* इस मिशन के तहत सरकार की ओर से ग्रामीणों को कंप्यूटर, टेबलेट, और स्मार्टफोन ऑपरेट करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
* इसके साथ ही ईमेल भेजना, रिसीव करना, इंटरनेट चलाना, ऑनलाइन पेमेंट करना और इंटरनेट द्वारा जानकारी एवं सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आदि की ट्रेनिंग भी दी जाती है।
* इसकी शुरुआत इलेक्ट्रॉनिक्स और सोचन प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा फरवरी सन 2017 में की गई थी।
* देश के तकरीबन 40% ग्रामीण परिवारों के 14 से 60 वर्ष की आयु के एक सदस्य को डिजिटल साक्षर बनाना इसका उद्देश्य है।
* योजना का लक्ष्य 31 मार्च सन 2020 तक देश के ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग 6 करोड लोगों को इसका लाभ पहुंचाना है इस अभियान का मिशन इन परिवारों में डिजिटल जागरूकता व शिक्षा देना है।
* डिजिटल इंडिया Cavision के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने डिजिटल गांव नामक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की है इसका मिशन डिजिटल इंडिया कार्यक्रम तथा उनके विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देना है डिजिटल विलेज पायलट प्रोजेक्ट विभिन्न राज्यों के चुनिंदा ब्लॉकों में ग्राम पंचायत स्तर पर टेलीमेडिसिन, टैली एजुकेशन और लोगों को कौशल विकास जैसी सेवाएं उपलब्ध कराएगा। ICT Full Form In Hindi
ICT का महत्व?
आईसीटी ने कई क्षेत्रों में एक क्रांति पैदा कर दी है इसके अंतर्गत प्रयोग की जाने वाली टेक्नोलॉजी का प्रयोग हर क्षेत्र में किया जा रहा है मुख्य रूप से व्यवसाय संगठन में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। जैसे कि ग्राहकों को लाने के लिए, उत्पादन को बढ़ाने के लिए और अपने संसाधनों को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है और अन्य इसी तरह के कार्य जिनमें आज आईसीटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ICT Full Form In Hindi
इसके अलावा आपको बता दें कि भारत सरकार जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को डिजिटल करने के लिए काम कर रही है उसमें भी डिजिटल डिवाइस आईसीटी का प्रयोग किया जा रहा है इस डिवाइस का प्रयोग करके भारत सरकार ग्रामीणों क्षेत्रों में सूचनाओं की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है।
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये ICT Kya Hai, ICT का पूरा नाम क्या है (ICT Full Form In Hindi) ICT मुख्य उद्देशिये, महत्व क्या है और ICT का लक्ष्य क्या है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…