Table Of Contents
hide
CSIR Full Form – Council of Scientific & Industrial Research
(वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद)
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CSIR के उप्पर की आखिर ये CSIR Kya Hota Hai, CSIR का पूरा नाम क्या है (CSIR Full Form In Hindi) CSIR के लिए योग्यता चाहिए, Science (CSIR) में आने वाले विषय और Age Criteria क्या है और अंत में CSIR एग्जाम फीस कितनी होती है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
CSIR Kya hota hai?
(CSIR Full Form In Hindi) .CSIR नेट परीक्षा Junior research fellowship मतलब JRf और लेक्चरर के लिए स्टूडेंट की योग्यता का टेस्ट होता है यह एग्जाम NTA के द्वारा लिया जाता है NTA का मतलब होता है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी CSIR NET परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है पहला सेशन की परीक्षा जून जुलाई के महीने में होती है वहीं दूसरे सेशन की परीक्षा दिसंबर के महीने में होती है।
CSIR के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
दोस्तों इस एग्जाम का फॉर्म भरने के लिए साइंस विषय के साथ आपका P.G पूरा होना चाहिए किसी भी वर्ग के छात्र को संबंधित विषय के साथ मतलब P.G में कम से कम 55% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी और कॉलेज से पास होना जरूरी है अगर आप लास्ट ईयर में है या सेमेस्टर के छात्र हैं तब भी आप इस एग्जाम को दे सकते हैं। CSIR Full Form In Hindi
Science (CSIR) में आने वाले विषय?
* Mathematical Science.
* Physical Science.
* Chemical Science.
* Life Science.
* Engineering Science.
* Earth, Athmosphere, Ocean and Planetary Science etc.
Age Criteria क्या है?
(CSIR Full Form In Hindi).दोस्तों लेक्चर शिप के लिए किसी भी वर्ग के छात्र के लिए Non-Uppar Age limit है आप कितने भी उम्र के हो वे एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं वहीं अगर आप JRF के लिए फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 28 वर्ष होनी चाहिए।
दोस्तों इसमें Age रिलैक्सेशन का भी प्रावधान है जैसे:
* General Candidate 19-28 Years.
* OBC Candidate को 3 साल की छूट.
* SC/ST Candidate, Disabled Candidate साथ ही Female Candidate को 5 साल की छूट का प्रावधान है।
एग्जाम फीस कितनी होती है?
* General/EWS – Rs. 1000/-
* OBC – Rs. 500/-
* SC/ST – Rs. 250/-
* PWD – NIL
आज आपने क्या सीखा:
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला CSIR के उप्पर की आखिर ये CSIR Kya Hota Hai, CSIR का पूरा नाम क्या है (CSIR Full Form In Hindi) CSIR के लिए योग्यता चाहिए, Science (CSIR) में आने वाले विषय और Age Criteria क्या है और अंत में CSIR एग्जाम फीस कितनी होती है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद..