Table Of Contents
hide
CLAT Full Form – Common Law Admission Test (सामान्य कानून
प्रवेश परीक्षा)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CLAT के उप्पर की आखिर ये CLAT Kya Hai, CLAT का पूरा नाम क्या है (CLAT Full Form In Hindi) CLAT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Top Colleges For CLAT in India और CLAT के बाद Admission Courses? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
CLAT Exam Kya hai?
(CLAT Full Form In Hindi ) CLAT एक National Level Entrance Exam होता है जो कि ऑफलाइन होता है यह एग्जाम उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट Law में एडमिशन लेना चाहते हैं हर साल नेशनल Law यूनिवर्सिटीज की 2900 सीट्स में से एक सीट पाने के लिए लगभग 60,000 उम्मीदवार यह एग्जाम देते हैं सन 2018 तक नेशनल Law यूनिवर्सिटी द्वारा CLAT एग्जाम Rotational Basis पर हुआ करता था लेकिन 2019 से इस काम के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा एक परमानेंट बॉडी बना दी गई है जिसका नाम है The Construction of NLUS इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है और परमानेंट बॉडी इन सब से मिलकर बनी है जैसे:
1. An Executive Commitee
2. The CLAT Convenor of the Current Year
3. The CLAT Convenor of the Following Year
4. Two Co-opted Vice-Chancellor of NULS
CLAT Exam देने के लिए योग्यता?
1. Educational Qualification:
कैंडिडेट का 10+2 एग्जाम नेशनल स्टेट बोर्ड ऑफ एजुकेशन से क्लियर करना जरूरी है जनरल ओबीसी और Special Ambeld Categories के लिए Minimum 45% लाना जरूरी है जबकि एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 40% मार्क्स कंपलसरी है।
2. Age Limit:
CLAT परीक्षा देने वाले उम्मीदवार के लिए यह अच्छी खबर है की CLAT एग्जाम से एज लिमिट क्राइटेरिया हटा दिया गया है यानी अब किसी भी Age में आप CLAT एग्जाम दे सकते हैं।
इस एग्जाम मे Undergraduate कॉलेजेस से रिलेटेड क्वेश्चन पेपर में मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होंगे और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स Related पेपर ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के क्वेश्चन शामिल होंगे एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन का गलत Answer देने पर नेगेटिव मार्किंग भी होगी। CLAT एग्जाम इंडिया की 22 नेशनल Law यूनिवर्सिटी और 50 से भी ज्यादा प्राइवेट लॉ कॉलेजेस में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। CLAT Full Form In Hindi
CLAT Exam Pattern:
CLAT ऑफलाइन होने वाले एग्जाम की समय अवधि 2 घंटे की होती है। इस एंट्रेंस एग्जाम में टोटल 200 क्वेश्चन पूछे जाते हैं और हर क्वेश्चन एक नंबर का होता है इंग्लिश के 40 क्वेश्चन जनरल नॉलेज एंड करंट अफेयर्स के 50 क्वेश्चन Elementary Mathematics के 20 Question, Legal Aptitude के 50 और Logical Reasoning के 40 क्वेश्चन आते है। CLAT Full Form In Hindi
CLAT के बाद Admission Courses:
1. BA LLB (Bachelor of Arts LLB)
2. B.Com LLB (Bachelor of Commerce LLB)
3. BSc LLB (Bachelor of Sciences LLB)
4. BBA LLB (Bachelor of Business Administration LLB)
5. BSW LLB (Bachelor of Social Work LLB)
6. LLM (Master of Laws)
Top Colleges For CLAT in India:
1. National Law School of India University, Bangalore
2. National Academy of Legal Study & Research (NALSAR) University of Law, Hyderabad
3. The West Bengal University of Juridical Sciences, Kolkata
4. National Law Institute University, Bhopal
5. National Law University, Jodhpur
6. Hidayatullah National Law University, Raipur
7. Gujarat National Law University, Gandhinagar
8. Rajiv Gandhi National University of Law, Patiala
9. Chanakya National Law University, Patna
10. National University of Advanced Legal Studies, Kochi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये CLAT Kya Hai, CLAT का पूरा नाम क्या है (CLAT Full Form In Hindi) CLAT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Top Colleges For CLAT in India और CLAT के बाद Admission Courses? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…