Full Form

CDS Full Form In Hindi – CDS Exam Kya Hai हिंदी में

1 Mins read

 CDS Full Form – Combined Defence Services Examination

 (संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा)

नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CDS के उप्पर की आखिर ये CDS Exam Kya Hai,  CDS का पूरा नाम क्या है (CDS Full Form In Hindi) CDS Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CDS Exam के लिए Physical Eligibility क्या होनी चाहिए? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
https://techguider.org/2021/06/cds-full-form-in-hindi-cds-exam-kya-hai.html

CDS Exam Kya Hai?

CDS Exam का पूरा नाम Combined Defence Services है  यानी कि संयुक्त रक्षा सेवा और इस एग्जाम को क्लियर कर लेने के बाद उम्मीदवार को इंडियन आर्मी, एयरफोर्स, और नेवी में नौकरी मिल जाती है CDS Exam को क्लियर करके आप इन सभी नौकरियों में ऑफिसर का पद हासिल कर सकते हैं यह एग्जाम यूपीएससी द्वारा आयोजित करवाया जाता है और यह एग्जाम हर साल 2 बार होता है एग्जाम में 4 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं जिनमें से बहुत कम उम्मीदवार ही सिलेक्ट हो पाते हैं इस एग्जाम में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन होता है। CDS Full Form In Hindi

CDS Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?


* Nationality Criteria:

 
सीडीएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार भारत, नेपाल, भूटान के नागरिक होने चाहिए।

* Age Limit:

CDS exam के लिए अप्लाई करने पहले आपको एज लिमिट की कंडीशन पर गौर करना होगा जो कुछ इस तरह है।
1. Indian Military एकेडमी के लिए 19 से 24 साल तक.
2. इंडियन एयरपोर्ट एकेडमी के लिए 19 से 24 साल तक.
3. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए 19 से 24 साल तक.
4. Officers Training Academy के लिए 19 से 25 साल तक.
 
 
 

* Educational Qualification:

सीडीएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट एजुकेशनल क्वालीफिकेशन यह होनी चाहिए। 
 
1. Indian Military Academy के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी।
2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होना जरूरी है।
3. एयरफोर्स एकेडमी के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी जरूरी है साथ ही12th क्लास मैं मैथ और फिजिक्स सब्जेक्ट होने अनिवार्य है।
4. Officers Training Academy के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है। CDS Full Form In Hindi
 
 
 

* Marital Status:

1. Indian Military Academy के लिए अनमैरिड.
2. इंडियन नेवल एकेडमी के लिए अनमैरिड.
3. Airforce Academy के लिए Married और Unmarried.
4. ऑफीसर्स ट्रेंनिंग अकैडमी फोरमैन मैरिड और अनमैरिड फॉर वूमेन मैरिड और इश्यूलेस डाइवोर्स और इश्यूलेस विडो.CDS Full Form In Hindi
आप जानते हैं कि सीडीएस एग्जाम को क्लियर करने के लिए आपको कौन सी स्टेटस क्लियर करनी होगी .
1. Written Exam को क्वालीफाई करना।
2. इंटरव्यू में अपीयर होना।

* Physical Eligibility:

CDS एग्जाम क्रैक करने के लिए उम्मीदवार का फिजिकली और मेंटली फिट होना बहुत जरूरी है इनमें आंख, लंबाई और वजन संबंधित कंडीशन पूरी होनी चाहिए कैंडिडेट की फिजिकल एलिजिबिलिटी से जुडी बहुत सारी कंडीशन होती है कंडीशन पूरी करने वाले कैंडिडेट को ही सिलेक्ट किया जाता है इसलिए सीडीएस एग्जाम के लिए अप्लाई करने से पहले इससे जुड़ी हर कंडीशन को अच्छे से समझ ले ताकि आपको किसी तरह की प्रॉब्लम ना फेस करनी पड़े। CDS Full Form In Hindi

आज आपने क्या सीखा

आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की आखिर ये CDS Exam Kya Hai,  CDS का पूरा नाम क्या है (CDS Full Form In Hindi) CDS Exam के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, CDS Exam के लिए Physical Eligibility क्या होनी चाहिए? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…

Other Posts:

ICT Full Form In Hindi – आईसीटी क्या है हिंदी में?

एनजीओ क्या है? NGO Full Form In Hindi

Related posts
Full Form

DCGI Full Form - DCGI Full Form in Medical - DCGI Full Form in Hindi

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DCGI, we will also know DCGI Full Form – DCGI Full…
Full Form

RTO Full Form - RTO Full Form in Hindi - Full Form Of RTO - RTO Ka Full Form

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of RTO, we will also know RTO Full Form –…
Full Form

DP Full Form - DP Full Form in Whatsapp - Full Form of DP

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DP, we will also know DP Full Form –…