Table Of Contents
hide
CCNP Full Form – Cisco Certified Network Professional (सिस्को
सर्टिफाइड नेटवर्क प्रोफेशनल)
(CCNP Full Form In Hindi) अगर आप कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी की दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं तो आपके लिए एक नहीं ढेरों कोर्स विकल्प मौजूद है और उनसे मिलने वाले कैरियर ऑप्शन की भी कमी नहीं है क्योंकि यह समय टेक्नोलॉजी का है इसलिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इतने नए-नए कोर्स शामिल होते रहते हैं जिससे आप जिस कोर्स में दिलचस्प है आप उसको पढ़ सकते हैं तो ऐसे ही एक कोर्स का नाम है CCNP कोर्स।
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CCNP Course के उप्पर की आखिर ये CCNP Kya Hai, CCNP का पूरा नाम क्या है (CCNP Full Form In Hindi) CLAT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Top Institute For CCNP in India और CCNP के बाद सैलेरी कितनी मिलती है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
CCNP Course Kya hai?
(CCNP Full Form In Hindi) यह CISCO द्वारा एक Intermediate Level Certification है जो CISCO प्रोग्राम के अंडर आता है इस कोर्स को ऑनलाइन भी करा जा सकता है इस कोर्स में उम्मीदवार को एंटरप्राइज लेवल पर लोकल एरिया नेटवर्क यानी (LAN) और वाइड एरिया नेटवर्क यानी (WAN) को चलाने, प्लान करने, सुधार करने की ट्रेनिंग दी जाती है इसके प्रोफेशनल नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क टेक्नीशियन जैसे क्षेत्र में आसानी से सफलता पा सकते हैं यानी CCNP प्रोफेशनल बनकर आप अपने भविष्य को ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं इस कोर्स को IT इंडस्ट्री के मुताबिक बनाया गया है इस CCNP सर्टिफिकेट कोर्स को 7 भागों में वाह बांटा गया है जैसे:
1. CCNP Cloud
2. CCNP Security
3. CCNP Collaboration
4. CCNP Service Provider
5. CCNP Data Centre
6. CCNP Wireless
7. CCNP Routing and Switching
CCNP Course करने के लिए योग्यता?
तो ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने इंफॉर्मेशन साइंस, कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री लिए हो तो वह CCNP सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकता है CCNP कोर्स करने के लिए उम्मीदवार CCNA कोर्स को पूरा करना जरूरी होता है। CCNP Full Form In Hindi
CCNP और CCNA कोर्स में अंतर?
CCNP Course: एक एडवांस सर्टिफिकेशन जिसके लिए WAN और LAN की डीप नॉलेज होनी जरूरी है।
और
CCNA Course: एक एंट्री लेवल कोर्स है। CCNA Certification एक एसोसिएट लेवल सर्टिफिकेशन है जो प्रोफेशनल्स को स्विचिंग एंड रॉउटिंग फंडामेंटल्स पर टेस्ट करता है।
CCNP की सैलेरी?
सीसीएनपी कोर्स करने के बाद सैलरी पैकेज 4 से 7 लाख पर एनम हो सकता है।
CCNA की सैलेरी?
सीसीएनए कोर्स करने के बाद मिलने वाली सैलरी 2 से 4 लाख पर एनम हो सकती है।
CCNP और CCNA कोर्स Validity?
CCNA की तरह CCNP परीक्षा की वैलिडिटी भी 3 साल होती है और Re-certification के लिए प्रोफेशनल को CCIE रिटन एग्जाम पास करना होता है।
Top Institute For CCNP in India?
1. NIELIT Srinagar – National Institute of Electronics and Information Technology Srinagar
2. IANT – Institute of Advance Network Technology Ahmedabad
3. Indian Institute of Hardware Technology, Chennai
4. I-Medita, Pune
5. NetTechIndia, Thane
6. Indian Institute of Hardware Technology Ltd. (IIHT) Delhi
7. Bascom Bridge Education, Ahmedabad
8. Arizona infotech, Pune
9. Smartcloud, Hyderabad
10. Logic Software Soloution (P) Ltd. Kochi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये CCNP Kya Hai, CCNP का पूरा नाम क्या है (CCNP Full Form In Hindi) CLAT के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, Top Institute For CCNP in India और CCNP के बाद सैलेरी कितनी मिलती है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…