Table Of Contents
hide
BSF Full-Form – Border Security Force (सीमा सुरक्षा बल)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे BSF के उप्पर की आखिर ये BSF Kya Hai, BSF का पूरा नाम क्या है (BSF Full Form In Hindi) BSF कैसे ज्वाइन करे हिंदी में? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
BSF का पूरा नाम क्या है?
अब हम आपको BSF से जुडी कुछ अलग-अलग तरीके के फुल फॉर्म के बारे में बतायेगे अक्सर आप लोगो ने सोचा होगा की इसकी एक ही फुल फॉर्म होती होगी तोह ऐसा नहीं है इसकी एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म्स होती है तोह चलिए जानते है।
BSF Full-Form – Border Security Force
BSF Full Form Hindi Me – सीमा सुरक्षा बल
BSF Full Form in Marathi – सीमा सुरक्षा दल
BSF Full Form in Bengali – সীমান্ত সুরক্ষা বাহিনী
BSF Full Form in Telugu – బోర్డర్ సెక్యూరిటీ ఫోర్స్
BSF Full-Form Salary – INR 4,440 and INR 7,440 to between INR 37,400 and INR 67,000
BSF Full Form in Text – Best Friend
BSF Full Form in Slang – सबसे अच्छा दोस्त
BSF Kya hai?
बीएसएफ को Border Security Force कहते है जिसे हिंदी में सीमा सुरक्षा बल भी बोलते है। बीएसएफ भारत का प्रमुख अर्धसैनिक बल है यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है। जिसको 1 दिसंबर 1965 को स्थापित किया गया था जिसकी जिम्मेदारी शांति के समय भारत के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी रखना है यह भारत की सीमाओं की रक्षा और अंतरराष्ट्रीय अपराध को रोकने का काम करती है। BSF Full Form In Hindi
बीएसएफ की स्थापना के समय इसे 25 बटालियन से शुरू किया गया था लेकिन अब यह सब में 188 बटालियन है जो 6385.36 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है देश की सीमा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की होती है।
BSF के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
* शेक्षणिक योग्यता: बीएसएफ में भर्ती होने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं और 12वीं पास होनी जरूरी है और किसी अधिकारी पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए। BSF Full Form In Hindi
* आयु सीमा: बीएसएफ की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और भारत सरकार के निर्देशानुसार कुछ वर्गों की उम्र में छूट दी गई है, जैसे एससी/ एसटी के लिए 3 वर्ष और ओबीसी के लिए 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
BSF कैसे ज्वाइन करे?
बीएसएफ में जाने के लिए आपको कई प्रकार की परीक्षा को पास करना होता है बीएसएफ के लिए देश के अनेक केंद्रों पर भर्ती निकाली जाती है देश के अधिकतर युवा अपने देश की रक्षा के लिए बीएसएफ में जाना चाहते हैं और यह देश के लिए कुछ करने का एक सशक्त माध्यम है बीएसएफ में अच्छा वेतन ही नहीं बल्कि अच्छी पहचान भी मिलती है बीएसएफ में उन लोगों के लिए अद्भुत अवसर प्रदान कर रहा है जो गर्व और वीरता के साथ समान रूप से राष्ट्रीय सेवा करना चाहते हैं। विभिन्न शारीरिक मापदंडों के अनुसार बीएसएफ में पुरुषों तथा महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह वैकेंसी उपलब्ध है यह सब के पास अलग अलग ग्रेड है और प्रत्येक ग्रेड के लिए अलग-अलग पात्रता मापदंड है। BSF Full Form In Hindi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये BSF Kya Hai, BSF का पूरा नाम क्या है (BSF Full Form In Hindi) BSF कैसे ज्वाइन करे हिंदी में? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…