Table Of Contents
hide
B.Arch Full Form – Bachelor of Architecture (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर)
अगर आप Architect बनकर कर बिल्डिंग को डिजाइन करना चाहते हैं तो आपको B.Arch कोर्स करना होगा ताकि आप Architect के तौर पर हर तरह की बिल्डिंग को बना सके क्योंकि Architect ही ऐसा लाइसेंस प्रोफेशनल होता है जो बिल्डिंग डिजाइन के आर्ट में ट्रेन होते हैं तो अगर आप इस क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं लेकिन आपको इस कोर्स की जानकारी नहीं है तो ऐसे में आज हम आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देंगे। नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे B.Arch कोर्स के उप्पर की आखिर ये B.Arch कोर्स Kya Hai, B.Arch का पूरा नाम क्या है (B.Arch Full Form In Hindi) B.Arch कोर्स कैसे करे? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
B.Arch Ka Full Form Kya Hai?
B.Arch Full Form – Bachelor of Architecture
B.Arch Full Form in Hindi – बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर
B.Arch Full Form in Marathi – आर्किटेक्चर बॅचलर
B.Arch Full Form in Bengali – আর্কিটেকচার স্নাতক
B.Arch SSS Full Form – Bachelor Of Architecture Self-Supporting Structure
B.Arch SSS Full Form in Hindi – बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर सेल्फ-सपोर्टिंग स्ट्रक्चर
B.Arch Kya hai?
B.Arch कोर्स एक अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसके समय अवधि 5 साल है यह कोर्स ऐसा लाइसेंसड और प्रोफेशनल आर्किटेक्चर को तैयार करने के लिए बनाया गया है जो प्राइवेट और गवर्नमेंट कंस्ट्रक्शन करने के लिए ऑथराइज्ड है आर्किटेक्चरल Study में बिल्डिंग के मॉडल डिजाइन करने कंस्ट्रक्शन के नक्शे को बनाने ऐसी बहुत सारी गतिविधियां शामिल होती है। इस कोर्स में Huminities, Engineering, Esthetics जैसे कई स्टीम शामिल होते हैं और इस कोर्स में Subjects, Studio, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च ट्रेनिंग भी शामिल है। B.Arch Full Form In Hindi
B.Arch कोर्स कैसे करे?
तो इस कोर्स मैं एडमिशन के लिए आपका 12वीं कक्षा पास और कम से कम 50% मार्क्स होने जरूरी है साथ ही इस क्लास में आपके सब्जेक्ट P.C.M होने चाहिए ऐसे स्टूडेंट जिन्होंने किसी भी स्टीम से 10+2 डिप्लोमा किया हो जो सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट मान्यता प्राप्त हो और उस डिप्लोमा में जिनके 50% मार्क्स हो ऐसे स्टूडेंट भी यह कोर्स कर सकते हैं इसके अलावा आपने स्कूल के 10 साल की पढ़ाई के बाद International Baccalaureate डिप्लोमा 50% मार्क्स से किया है तो भी आप यह कोर्स कर सकते हैं। B.Arch Full Form In Hindi
B.Arch Admission Process क्या है?
अगर आप इंडिया के बेस्ट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको The National Aptitude Test in Architecture यानी कि (NATA) देना होगा यह एग्जाम इंडिया के बहुत से सेंट्रल और स्टेट लेवल Architecture कॉलेज मैं एडमिशन के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर आयोजित करती है इसके अलावा अगर Architecture Aptitude Test यानी (AAT) भी बहुत लोकप्रिय एंट्रेंस एग्जाम है जिसे IIT’s आयोजित करती है इन दोनों एग्जाम के अलावा छात्र JEE Mains स्कोर के आधार पर एडमिशन ले सकते हैं। B.Arch Full Form In Hindi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये B.Arch कोर्स Kya Hai, B.Arch का पूरा नाम क्या है (B.Arch Full Form In Hindi) B.Arch कोर्स कैसे करे? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…