Table Of Contents hide
Radar Full-Form – Radio Detection And Ranging (रेडियो खोज और सीमाओंके बीच)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे Radar के उप्पर की आखिर ये Radar Kya Hota Hai, Radar का पूरा नाम क्या है (Radar Full Form In Hindi) Radar कैसे काम करता है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
Radar का पूरा नाम क्या होता है?
दोस्तों अक्सर आप के मन में सवाल आता होगा की क्या Radar का भी कोई फुल फॉर्म होता है? तो जी हाँ इसका एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म होती है तोह चलिए जानते है की वो कौन सी फुल फॉर्म है?
Radar Full-Form – Radio Detection And Ranging
Radar Full Form in Hindi – रेडियो खोज और सीमाओंके बीच
Radar Full Form in Marathi – रेडिओ शोध आणि रंगांकन
Radar Full Form in Bengali – রেডিও সনাক্তকরণ এবং রঙিং
Radar Full Form in Banking – Rights, Availabilities, Distribution, Analysis, and Reporting
Radar Full Form in Audit – Risk Audit Development and Research
Radar Full Form in Homoeopathy – RadarOpus Homeopathy
Radar Full Form in Finance – अधिकार, उपलब्धता, वितरण, विश्लेषण और रिपोर्टिंग
Radar Kya Hota hai?
दोस्तों रडार का पूरा नाम Radio Detection And Ranging होता है रेडियो से मतलब है Radio Wave और डिटेक्शन से मतलब है रेडियो वेव को Detect करना। Ranging का मतलब डिटेक्ट की गई रेडियो वेव की दूरी मापना है, रडार एक ऐसा सिस्टम है जिसका काम हवा में उड़ने वाले विमानों को, मौसम को मापना होता है रडार का आविष्कार Heinrich Hertz के द्वारा किया गया था। Radar Full Form In Hindi
आधुनिक युग के रडार बनाने में महत्वपूर्ण योगदान United Kingdom ने Cavity Magnetron की खोज से हुआ जिसके कारण अब पहले जैसे बड़े-बड़े सिस्टम की जरूरत नहीं पड़ती है आज के समय के राडार बहुत विकसित हो चुके हैं जो पहले 19 के दशक में 400 मीटर से 500 मीटर तक की रेंज रखते हैं आज के दौर में वह 40 से 50 की रेंज के हो गए हैं।
Radar कैसे काम करता है?
रडार एक ट्रांसमीटर होता है जो रेडियो वेव ट्रांसलेट करता है अगर उन वेब के सामने कोई भी वस्तु Metellic Thing जैसे कि एयरक्राफ्ट और माउंटेन यह सभी आ जाते हैं तो वे Wave उन वस्तुओं से Reflect हो जाती है और वापस ट्रांसमीटर के पास लगे रिसीवर में आ जाती है फिर रिसीवर उन Waves को कंप्यूटर में कैलकुलेट करने के लिए भेज देता है कि वह रुकावट है या वस्तु, जमीन से कितनी ऊंचाई पर है उसका आकार कैसा है। Radar Full Form In Hindi
और फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर एक बिंदु बना दीखता है बिंदु जितना स्क्रीन पर बने हर एक गोले के बीच में बढ़ता है इसका मतलब हम उस रडार के पास आ रहे हैं।
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये Radar Kya Hota Hai, Radar का पूरा नाम क्या है (Radar Full Form In Hindi) Radar कैसे काम करता है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…