Table Of Contents
hide
MDH Full Form – Mahashian Di Hatti Private Limited (महाशियां दी हट्टी)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे MDH के उप्पर की आखिर ये MDH Kya Hota Hai, MDH का पूरा नाम क्या है (MDH Full Form In Hindi) और MDH कम्पनी की स्तापना किसने और कब की थी? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
MDH का पूरा नाम क्या है?
दोस्तों अक्सर आप के मन में सवाल आता होगा की क्या NIA का भी कोई फुल फॉर्म होता है? तो जी हाँ इसका एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म होती है तोह चलिए जानते है की वो कौन सी फुल फॉर्म है?
MDH Full Form – Mahashian Di Hatti
MDH Full Form in Hindi – महाशियां दी हट्टी
MDH Full Form in Marathi – महाशियान दि हट्टी
MDH Full Form in Bengali – মহাশিয়ান দি হাট্টি
MDH Full Form in Medical – Homeopathic Medical Doctor
MDH Full Form Masala – Mahashian Di Hatti Private Limited
MDH कम्पनी की स्तापना किसने और कब की थी?
कुछ ब्रांड ऐसे होते हैं जिन्हें हम बरसों से इस्तेमाल करते हैं और करते आ रहे हैं और वह इस कदर हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं कि उनके बिना हम खाने की चीजों को नॉर्मल तरीके से नहीं देख सकते हैं। भारतीय खानों में मसालों का एक अमूल्य स्थान है। MDH Full Form In Hindi
राजा महाराजाओ के जमाने से बनने वाले यह मसाले भारतीय खाने को जायकेदार बनाते हैं इन मसालों को बनाने वाली बहुत ही गिनी चुनी कंपनियां हैं जो मसाले का स्वाद और क्वालिटी सालों साल बरकरार रख पाई है भारतीय मसालों में एक ब्रांड ऐसा है जो सालों से हमारे घरों में इस्तेमाल हो रहा है जी हां आपने सही पहचाना यह ब्रांड है MDH यानी कि महाशियन दी हट्टी यह भारतीय मसालों के उत्पादक और निर्मातक है।
MDH की स्थापना 1919 में महाशय चुन्नी लाल ने सियालकोट मैं एक छोटी सी दुकान खोलकर की थी तब से लेकर अब तक यह कंपनी पूरे देश में फैल चुकी है महाशय धर्मपाल गुवाहाटी का जन्म 27 मार्च 1923 को सियालकोट पाकिस्तान में हुआ था उनके पिता चुन्नीलाल समाजसेवी थे 1937 में पांचवी कक्षा की पढ़ाई पूरी होने के पहले ही उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। MDH Full Form In Hindi
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की MDH Kya Hota Hai, MDH का पूरा नाम क्या है (MDH Full Form In Hindi) और MDH कम्पनी की स्तापना किसने और कब की थी? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…