Table Of Contents
hide
ASI Full-Form – Assistant Sub-Inspector (सहायक उप निरीक्षक)
नमस्कार दोस्तों स्वगत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे ASI के उप्पर की आखिर ये ASI Kya Hota Hai, ASI का पूरा नाम क्या है (ASI Full Form In Hindi) ASI की सैलेरी कितनी होती है? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
ASI का पूरा नाम क्या होता है?
दोस्तों अक्सर आप के मन में सवाल आता होगा की क्या ASI का भी कोई फुल फॉर्म होता है? तो जी हाँ इसका एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म होती है तोह चलिए जानते है की वो कौन सी फुल फॉर्म है?
ASI Full-Form – Archaeological Survey of India
ASI Full Form in Hindi – भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
ASI Full Form in Police – Assistant Sub-Inspector
ASI Full Form in Marathi – सहाय्यक उपनिरीक्षक
ASI Full Form in Bengali – সহকারী উপ-পরিদর্শক মো
ASI Full Form in Economics – Annual Survey of Industries
ASI Full Form in Marketing – Advertising Specialty Institute
ASI Full Form in Engineering – Archaeological Survey of India
ASI Full Form in Computer – Advanced Server Interface
ASI कौन होता है?
ASI का पूरा नाम है Assistant sub-inspector जिसे हिंदी में सहायक उप निरीक्षक भी कहते हैं यह हेड कॉन्स्टेबल से ऊपर और सब इंस्पेक्टर के नीचे का पद होता है इन्हें पुलिस चौकी या इन्वेस्टिगेशन सेंटर का इंचार्ज भी बनाया जाता है। जिससे कि अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और वहां पर होने वाली घटनाओं को हैंडल करने के लिए ASI जिम्मेदार है इसके अलावा सीनियर ऑफिसर के लिए घटनाओं की रिपोर्ट तैयार करने का काम ASI का ही होता है। ASI Full Form In Hindi
थाने में जितने भी वित्तीय संबंधित कार्य होते हैं मतलब जो पैसों से संबंधित काम होते हैं उन सभी को संभालने का काम ASI का ही होता है और इन्हें पुलिस थाने के अलावा किसी दूसरे विभागों जैसे Anti Corruption Bureau, CID, Traffic Police, Government Railway Police और SC ST Cell मैं भी इन्हें नियुक्त किया जाता है।
ASI की सैलेरी कितनी होती है?
इन्हें प्रतिमाह 35000 हजार से 55000 हजार के लगभग तनख्वाह मिलती है जो कि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।
ASI बनने के लिए योग्यता?
* ASI अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है चाहे आपने ग्रेजुएशन किसी भी विषय से की हो तो भी आप ASI के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ASI Full Form In Hindi
* इसमें आयु सीमा पुरुष और महिला के लिए सामान है।
* जनरल कैटेगरी के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल तक है।
* OBC, SC/ST कैटेगरी वालों को 5 साल की छूट दी जाती है।
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये ASI Kya Hota Hai, ASI का पूरा नाम क्या है (ASI Full Form In Hindi) ASI की सैलेरी कितनी होती है? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…