Table Of Contents
hide
CS Full Form – Computer Science (कंप्यूटर विज्ञान)
नमस्कार दोस्तों फिर से स्वागत है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे CS के उप्पर की आखिर ये CS Course Kya Hai, CS का पूरा नाम क्या है (CS Full Form In Hindi) CS Courses के नाम और CS कोर्स के बाद नौकरी? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
CS Ka Full Form Kya Hota hai?
CS Full Form – Computer Science
CS Full Form in Hindi – कंप्यूटर विज्ञान
CS Full Form in Marathi – संगणक शास्त्र
CS Full Form in Bengali – কম্পিউটার বিজ্ঞান
CS Full Form in Chemistry – Cesium (Cs)
CS Full Form in Medical – Cesarean Section
CS Full Form in Government Job – Company Secretary
CS Full Form in Chatting – Counter-Strike
CS Kya Hai?
(CS Full Form In Hindi) कंप्यूटर की बेसिक चीजों या इसके अध्ययन और पढ़ाई को Computer Science कहा जाता है. Computer Science के अंतर्गत कंप्यूटर और कंप्यूटर से जुड़े उपकरणों के बारे में अध्ययन करवाया जाता है इस क्षेत्र में सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर की प्रक्रिया पर खासतौर पर ध्यान दिया जाता है Computer Science में इलेक्ट्रिकल और इंजीनियर के बिल्कुल विपरीत काम करने के तरीके होते हैं इसमें केवल कंप्यूटर से जुड़े सॉफ्टवेयर पर ही कार्य किए जाते हैं।
कंप्यूटर दो चीजों को जोड़कर बनाया गया है एक है हार्डवेयर और दूसरा है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर इन दोनों के मिलने पर ही काम करता है कंप्यूटर इंजीनियर में सभी तरह के हार्डवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है और कंप्यूटर साइंस के अंतर्गत सिस्टम सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर नेटवर्किंग के बारे में पढ़ाया जाता है कंप्यूटर साइंस में सॉफ्टवेयर के अलावा एल्गोरिथ्म थ्योरी और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे विशेष शामिल होते हैं।CS Full Form In Hindi
Computer Science में अध्ययन करने के प्रमुख क्षेत्र है जैसे:
1. Artificial Intelligence
2. Human-Computer Interaction
3. Software Engineering
4. Vision and Graphics Computer
5. Network
6. Database
Computer science की डिग्री हासिल करने के बाद एक छात्र Code बना सकता है प्रोग्राम को लिख सकता है और एल्गोरिथ्म भी बना सकता है जिससे वह यह पता करते हैं कि एक कंप्यूटर क्या-क्या कर सकता है और क्या नहीं कर सकता। CS Full Form In Hindi
Computer Science के लिए कोर्स?
आधुनिक युग में यानी आज के समय मैं अधिकतर काम कंप्यूटर पर किया जा रहा है लिहाजा इन्हें संचारित और संभालने के लिए लोगों की डिमांड भी काफी बढ़ रही है इसलिए इस क्षेत्र में बेहतर कैरियर ऑप्शन मौजूद है जिनमें भविष्य बनाया जा सकता है Computer Science की पढ़ाई करने के लिए आपको बहुत से कोर्स मिलेंगे जो कंप्यूटर के क्षेत्र में मार्गदर्शन कर आते हैं कंप्यूटर साइंस के कोर्स को आप ऑनलाइन या किसी इंस्टिट्यूट में दाखिला लेकर भी कर सकते हैं तो आज हम आपको Computer Science से जुड़े कुछ कोर्स के बारे में बताएंगे जो कुछ इस प्रकार है:CS Full Form In Hindi
1. COMPUTER ENGINEERING
2. COMPUTER FORENSICS
3. COMPUTER NETWORKING
5. COMPUTER PROGRAMMING
6. CYBERSECURITY
7. DATABASE ADMINISTRATION
8. INFORMATION SECURITY
9. INFORMATION TECHNOLOGY
Computer Science के बाद नौकरी के छेत्र?
1. Software Developer
2. Computer System Analyst
3. Database Administrator
4. Web Developer
5. IT Officer
6. System Admin
7. Lab Assistant
8. Teacher & Lecturer
9. Computer Network Architect
10. IT Project Manager
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की आखिर ये CS Course Kya Hai, CS का पूरा नाम क्या है (CS Full Form In Hindi) CS Courses के नाम और CS कोर्स के बाद नौकरी? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…