Table Of Contents
hide
Today in this post we will listen to all the full form of MDM, we will also know MDM full form and some frequently asked questions related to our topic.
MDM का पूरा नाम क्या है?
दोस्तों अक्सर आप के मन में सवाल आता होगा की क्या MDM का भी कोई फुल फॉर्म होता है? तो जी हाँ इसका एक नहीं बल्कि अनेक फुल फॉर्म होती है तोह चलिए जानते है की वो कौन सी फुल फॉर्म है?
MDM Full-Form – Mid Day Meal
MDM Full Form in Hindi – दोपहर भोजन
MDM Full Form in Marathi – मध्यान्ह भोजन
MDM Full Form in Bengali – মধ্যাহ্নের খাবের
MDM Full Form in Heart – Diastolic Heart Murmurs
MDM Full Form in Banking – Master Data Management for Banking
MDM Full Form in Sap – Master Data Management (SAP NW MDM)
MDM Full Form in Mobile – Mobile Device Management
MDM Full Form in Cardiology – Medical Decision-Making
MDM क्या होता है?
दोस्तों MDM का पूरा नाम Mid Day Meal होता है जिसे हिंदी में मध्यान्ह भोजन योजना कहा जाता है Mid Day Meal योजना भारत सरकार द्वारा संचालित आज के समय में एक चित् परिचित योजना है इस स्कीम की शुरुआत भारतवर्ष में 15 अगस्त 1995 को की गई थी इस योजना का लक्ष्य है।
सरकारी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण युक्त भोजन और उनके माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना था अपने पहले पढ़ाओ में इस स्कीम को 2408 ब्लॉकों में शुरू किया गया और अप्रैल 2002 में इस योजना को सारे सरकारी प्राथमिक विद्यालयों अर्थात विद्यालय जहां कक्षा एक से कक्षा 5 तक की शिक्षा बच्चों को दी जाती है उन सभी विद्यालयों में लागू किया गया उसके बाद इसको उच्च प्राथमिक विद्यालयों अर्थात अक्षर पांच तक क्रियान्वित किया गया। MDM Full Form In Hindi
इस स्कीम के अनुसार प्रत्येक बच्चा जो सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पड़ता है उनको 300 कैलोरी और 8 से 12 ग्राम प्रोटीन Mid Day Meal स्कीम के भोजन में मिलना चाहिए बाद में सितंबर 2004 को कैलोरी और प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाकर 450 और 12 ग्राम किया गया।
Mid Day Meal योजना के फायदे?
पहला:
अधिकतर माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने लगे ऐसे गरीब लोग जो अपने बच्चे को एक समय का खाना खिलाने के लिए पता नहीं कितनी मेहनत करते हैं अब वह लोग चुपचाप अपने बच्चों को स्कूल भेज देते हैं यह सोच कर कि कम से कम एक समय का खाना तो बच्चों को मिले।
दूसरा:
इस योजना का दूसरा फायदा यह है कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आने लगे क्योंकि मिड डे मील योजना के अंतर्गत एक प्रावधान है कि जिस बच्चे की उपस्थिति 80% या उससे अधिक को होगी अगले साल इस योजना का लाभ लेने के योग्य सही बच्चा होगा इस कारण बच्चे नियमित रूप से स्कूल आने लगे। MDM Full Form In Hindi
तीसरा:
तीसरा फायदा यह हुआ कि माता-पिता लड़कियों को भी स्कूल भेजने लगी क्योंकि ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बहुत कम लड़कियों को स्कूल भेजा जाता था लेकिन मिड डे मील योजना की शुरुआत हुई तब माता-पिता लड़कियों को भी स्कूल खाने के लालच में भेजने लगे।
चौथा:
चौथा फायदा यह है कि इसके कारण बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास में सहायता हुई मैं बच्चे जी ने गरीबी के कारण घर में भरपेट भोजन नहीं मिल पाता था और मोदी के शारीरिक विकास ढंग से नहीं हो पा रहा था उनको स्कूल भरपेट भोजन मिल पाता है जिससे उनका शारीरिक और बौद्धिक विकास अच्छे से हो रहा है। MDM Full Form In Hindi
Mid Day Meal का लक्ष्य?
* इस योजना का लक्ष्य है बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा कर उनको मानसिक तौर पर सशक्त बनाना और उनकी शिक्षा ग्रहण करने की क्षमता को बढ़ाना है। MDM Full Form In Hindi
* पढ़ाई के नाम पर किए जाने वाले लिंग भेदभाव को खत्म करना ग्रामीण क्षेत्रों में लड़के की शिक्षा को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है इसलिए इस भेदभाव को खत्म करना है इस योजना का लक्ष्य है।
* विद्यालयों में लडकियों की संख्या बढ़ाना भी इस योजना का लक्ष्य है।
* बच्चों में जाती-पाती जैसे संगीन विचारधाराओं को पनपने से रोकना है।
Mid Day Meal के नियम?
* खाद्य पदार्थों को संग्रहित करने हेतु भंडारण गृह का होना आवश्यक है।
* मिड डे मील योजना के दिशा निर्देश के मुताबिक प्रत्येक बच्चा जो प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है उस पर 1 दिन में 3 पॉइंट 86 पैसे दाल चावल फल मिठाई गैस सब कुछ मिलाकर खर्च किया जाना चाहिए और जो उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है उस पर रुपए 5 पॉइंट 86 खर्च करना अनिवार्य है। MDM Full Form In Hindi
* मिड डे मील को खाने से किसी बच्चे की तबीयत बिगड़ती है तो स्कूल के प्रधानाध्यापक की पहली जिम्मेदारी है कि वह जिला शिक्षा अधिकारी या जिला स्वास्थ्य अधिकारी या जिला मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दे।
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये MDM Kya Hota Hai, MDM का पूरा नाम क्या है (MDM Full Form In Hindi) MDM के फायदे क्या है, PLC का कहा इस्तेमाल होता है और MDM का लक्ष्य? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…