Table Of Contents
hide
FIFA Full Form – Federation Internationale de Football
Association (फीफा)
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से स्वगात है आपका हमारी एक और नयी जानकरी में जिसमे आज हम बात करेंगे FIFA के उप्पर की आखिर ये FIFA Kya Hai, FIFA का पूरा नाम क्या है (FIFA Full Form In Hindi) FIFA क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी और FIFA World Cup विजेता सूची? इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में लास्ट तक।
FIFA World Cup Kya Hai?
FIFA का पूरा नाम Federation Internationale de Football Association है। फीफा एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले जाने वाला एक फुटबॉल टूर्नामेंट है जो 4 साल में एक बार खेला जाता है यह टूर्नामेंट पूरे 1 महीने तक चलता है और इसमें कुल 64 मैच खेले जाते हैं इसमें खेलने वाली टीमों की संख्या कुल 32 होती है। FIFA Full Form in Hindi
यह 32 टीम वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग राउंड केलकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती है और आपको बता दें कि जिस देश में यह टूर्नामेंट आयोजित होता है उस देश की टीम को क्वालीफाइंग राउंड नहीं खेलना पड़ता वह टीम बिना क्वालीफाइंग मैच खेले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाती है सभी 32 टीमों को आठ-आठ के वर्ग में बांट दिया जाता है और वर्ग के हिसाब से मैच खेले जाते हैं इस टूर्नामेंट में जो टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है और मैच जीतती जाती है वह टीम लगातार फाइनल के लिए आगे बढ़ती रहती है। FIFA Full Form in Hindi
FIFA World Cup की शुरुआत कब हुई थी?
फीफा की स्थापना 1950 में हुई थी आज से लगभग 116 साल पहले इसका मुख्यालय Zurich Switzerland में स्थित है और आज के समय में फीफा के 211 देश नेशनल मेंबर है। फीफा का काम यह होता है कि फुटबॉल को पूरे विश्व तक लेकर जाना और फुटबॉल को आगे बढ़ाना फीफा के राष्ट्रपति Jules Rimet ने फैसला क्या था कि अब फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाना चाहिए फिर फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत 1930 में उरूग्वे में हुई थी और उरुग्वे मैं पहला वर्ल्ड कप खेला गया जिसमें 13 टीम ही खेलने के लिए शामिल हुई थी इस वर्ल्ड कप को उरुग्वे जीता था 1930 से लेकर 2018 तक 21 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। FIFA Full Form in Hindi
FIFA World Cup Winner 1930 to 2018?
List of FIFA World Cup Winner 1930 to 2018: |
|||
---|---|---|---|
1. 1930 – Uruguay
2. 1934 – Italy 3. 1938 – Italy 4. 1950 – Uruguay 5. 1954 – West Germany 6. 1958 – Brazil 7. 1962 – Brazil 8. 1966 – England 9. 1970 – Brazil 10. 1974 – West Germany 11. 1978 – Argentina 12. 1982 – Italy 13. 1986 – Argentina 14. 1990 – West Germany 15. 1994 – Brazil 16. 1998 – France 17. 2002 – Brazil 18. 2006 – Italy 19. 2010 – Spain 20. 2014 – Germany 21. 2018 – France |
आज आपने क्या सीखा
आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की आखिर ये FIFA Kya Hai, FIFA का पूरा नाम क्या है (FIFA Full Form In Hindi) FIFA क्या है और इसकी शुरुआत कब हुई थी और FIFA World Cup विजेता सूची? अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…