Full Form

जावा क्या है हिंदी में? JAVA Full Form In Hindi

1 Mins read
Table Of Contents hide

 JAVA Full-Form – From Java Coffee, Said To be Consumed in Large Quantities by the Language’s Creators

NOTE: Java का कोई full form नहीं होता है। 
 

स्मार्टफोन और इंटरनेट के दौर में हमारे दिन की शुरुआत बिना मोबाइल के नहीं होती हम जब भी सुबह सोकर उठते हैं तो हम सबसे पहले अपने मोबाइल फोन को देखकर ही होते हैं यह हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है और बने भी क्यों ना हम अपना सारा काम इसी मोबाइल फोन से ही तो करते हैं।JAVA Full Form In Hindi

 

JAVA Full Form In Hindi

पहले सामान खरीदने के लिए हमें बाजार जाना होता था पैसे भेजने या जमा कराने के लिए बैंकों में सुबह से लाइनों में लगना पड़ता था लेकिन अब वह सारे काम घर बैठे मोबाइल से ही कर सकते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह सारी सुविधाएं मोबाइल से कैसे प्राप्त होती है यह सब हो पाया है एक high level programming language java की वजह से तो आज हम JAVA के बारे में जानेंगे JAVA क्या होता है और JAVA के फीचर क्या-क्या है, (JAVA Full Form In Hindi)

 JAVA क्या है?

JAVA एक object oriented programming language है जिसे हाई लेवल लैंग्वेज भी कहा जाता है क्योंकि इसे मानव द्वारा आसानी से पढ़ा और लिखा जा सकता है JAVA एक Multiple Platforms और Distributor Programming Language है जिसका उपयोग Console Application, Web Application, Mobile Application या BC System को बनाने के लिए किया जाता है। JAVA Full Form In Hindi

इसके अलावा इस भाषा का इस्तेमाल लगभग सभी डिवाइस इसके लिए सॉफ्टवेयर या ऐप डिवेलप करने के लिए होता है या दूसरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में बेहतर और सुरक्षित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसका उपयोग वर्तमान समय में ही नहीं बल्कि Mobile Phone, Tablet, Electronic, Washing Machine में भी किया जाता है आजकल  Online Shopping, Online Banking, Online Forms यह सभी जावा की मदद से ही संभव हुआ है वर्तमान में लगभग सभी मोबाइल कंपनी JAVA का समर्थन करती हैं। JAVA Full Form In Hindi 

गूगल में JAVA को Linux के साथ जोड़ते हुए मोबाइल डिवाइस के लिए एंड्राइड का नाम एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया है जो कि आज के समय में बहुत ही मशहूर हो चुका है और लगभग सभी बड़ी कंपनियां Android Platform के लिए मोबाइल डिवाइसेज, टेबलेट, स्मार्ट वॉच आदि बनाते हैं जवा लैंग्वेज Web एप्लीकेशन जैसे Website या Blog बनाने की सुविधा प्रदान करती है और साथ ही मोबाइल के लिए ऐप बनाने के लिए भी मदद करती हैं।

 JAVA के Features:

1. Object-Oriented:

 

Java एक शुद्ध object oriented programming language है अर्थात इसमें प्रोसीजर का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि यह सिर्फ ऑब्जेक्ट पर आधारित लैंग्वेज है जावा (oops) के कांसेप्ट को फॉलो करता है जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और मेंटेनेंस के काम को सरल बना दिया। 

2. Platform Independent:

 

Java Platform Independent Language है अर्थात यह हर किसी प्लेटफार्म में Run हो सकते हैं जैसे ही Android, Window, Linux & Mac. Java में लिखे गए प्रोग्राम किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम मैं Run किये जा सकते हैं जैसे अगर आपने जावा का प्रोग्राम विंडो OS  में लिखा है तो उसे हम Linux OS मे आसानी से Run कर सकते है। 

3. Secure:


Java का एक और बड़ा फीचर यह है कि यह सुरक्षित लैंग्वेज है जावा सबसे अधिक सुरक्षित है क्योंकि जावा प्रोग्राम Java Run Time Environment मैं रन होता है. Machine Code Generate करने से पहले प्रोग्राम को JVM पर कुछ टेस्ट रन करके Error Detect करती  है जवा लैंग्वेज वायरस फ्री होती है जिससे प्रोग्राम सुरक्षित रहते हैं। 

4. Simple Language:

जावा एक आसान भाषा है क्योंकि इसमें C++ की तरह है Syntax होते हैं जो कि आसानी से सीखे जा सकते हैं लेकिन C++ की तरह इसमें Operator Overloading और Header Files का प्रयोग नहीं किया जाता है जिससे इससे सीखने और भी आसान हो जाता है। 

5. Portable:

जावा एक पोर्टेबल लैंग्वेज है क्योंकि जावा का Source Code को Complier की मदद से Byte Code में परिवर्तित किया जाता है यह Byte Code हर किसी सिस्टम में रन हो जाता है इसलिए इसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.

6. Robuts:

 

Robuts का मतलब होता है मजबूत। जावा में बनाया हुआ कोई भी प्रोग्राम अलग-अलग Environment में बिना Crash हुए काम कर सकता है इसके प्रोग्राम कभी भी Crash  नहीं होते हैं जावा में जो भी Errors  आती है उन्हें आसानी से ढूंढ कर Solve किया जा सकता है इन्हीं सभी कारणों से Java एक Robuts Language है।

 

7. Distributed:

Java एक Distributed Language है जिसका मतलब है कि जावा प्रोग्राम इंटरनेट में Run  करने के लिए बनाए जाते हैं।  जावा से हम Distributed Application  बना सकते हैं यह वह एप्लीकेशन होते हैं जो अलग-अलग नेटवर्क पर Distribut होकर रहती हैं लेकिन एक साथ मिलक Task Perform करते हैं जावा में http और ftp Protocol का प्रयोग किया जाता है जिससे कि आसानी से इंटरनेट में डाटा को Acess किया जाता है। JAVA Full Form In Hindi

8. Multi-Threaded:



JAVA एक Multi Threaded Language है जिसका मतलब है कि Java में बड़े-बड़े प्रोग्राम को छोटे  Sub- Program में Divide किया जाता है और इन्ही Sub-Program को क्रम अनुसार Execute किया जाता है। इसी तरह जावा एक साथ कई Tasks पूरे कर सकता है यह फीचर जावा को फास्ट, इंटरएक्टिव बनाता है इसी फीचर का इस्तेमाल Multimedia  और Web application में किया जाता है। JAVA Full Form In Hindi

आज आपने क्या सीखा

आसा करते है आपको हमारी सभी जानकरी पसंद आ रही होगी इस पोस्ट के माधियम से आपको सिखने को मिला की ये JAVA क्या होता है और JAVA के फीचर क्या-क्या है, (JAVA Full Form In Hindi) अगर आपको हमारी ये जानकरी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जानने वालो को शेयर जरूर करे। धन्यवाद…
PIN Full Form In Hindi

Other Posts:

(Amazing Trick 2021) अब गूगल बतायेगा आपका नाम? Google Mera Naam Kya Hai

What is NGO? NGO Full Form In Hindi

Related posts
Full Form

DCGI Full Form - DCGI Full Form in Medical - DCGI Full Form in Hindi

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DCGI, we will also know DCGI Full Form – DCGI Full…
Full Form

RTO Full Form - RTO Full Form in Hindi - Full Form Of RTO - RTO Ka Full Form

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of RTO, we will also know RTO Full Form –…
Full Form

DP Full Form - DP Full Form in Whatsapp - Full Form of DP

1 Mins read
Today in this post we will listen to all the full form of DP, we will also know DP Full Form –…